Morris Garages ने अपने ग्राहकों की पसंद के अनुसार Fortuner के टक्कर की एसयूवी लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है MG Gloster। ये तगड़ी एसयूवी कई सारे बेहतरीन और स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है, जो लोगों को सुविधा प्रदान करते हैं। वहीं इस SUV में आपको पावरफुल इंजन के साथ एक प्रीमियम लुक भी देखने को मिल जाता है, जो लोगों को खूब आकर्षित करता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
मिलते हैं नेक्सट जेनरेशन वाले फीचर्स
MG Gloster के फीचर्स की बात करें अगर तो इस तगड़ी एसयूवी में आपको सुविधा के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, पावर एसी जैसे फीचर्स के साथ 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, एप्पल कारप्ले, पावर मिरर, पावर विंडो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी ,मोबाइल कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट, अलार्म, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर, 360 डिग्री कैमरा और रिवर्स कैमरा पार्किंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इस तगड़ी एसयूवी में MG Gloster में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट, 8 इंच टीएफटी स्क्रीन एलईडी हेडलाइट्स, LED DRL, LED फॉग लैंप्स, पैनारोमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ ही MG iSmart कनेक्टिविटी भी है, जिसमें 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स हैं।
मिलता है पावरफुल इंजन का सपोर्ट
परफॉर्मेंस की बात करें अगर तो MG Gloster में कंपनी ने 2.0 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 215 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 480 एनएम की पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं बेहतर पीकअप और ट्रांसमिशन के लिए इस तगड़ी एसयूवी के इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। हालांकि इसमें मैन्यूअल ट्रांसमिशन की सुविधा नहीं मिलती है। वहीं राइडर्स की सुविधा के लिए ये एसयूवी कुल 7 शानदार ड्राइविंग मोड्स ऑफर करती है।
क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MG Gloster के बेस मॉडल को भारतीय मार्केट में महज 38.80 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 43.87 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।