दुनियाभर में आज के समय में लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने में लग गए हैं। सभी कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण पर ही फोकस कर रही हैं।
इस बीच अब Morris Garages यानी MG ने मार्केट में अपनी फ्यूचर मॉडल इलेक्ट्रिक कार MG Cloud EV को लॉन्च कर दिया है, जो Nexon EV जैसी गाड़ियों से कई गुना बेहतर है। फिलहाल ये कार भारतीय मार्केट में उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि इसे जल्द ही भारत में उतारा जाएगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

फीचर्स मिलते हैं बेहद एडवांस
बता दें कि MG Cloud EV में ग्राहकों की सुविधा के लिए 15.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, कर्व फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, 18 इंच के अलॉय व्हील सनरूफ, ADAS, स्मार्ट टेलगेट, एडेप्टिव क्रूज़, लेन रिकॉग्निशन, सेफ डिस्टेंस, ब्रेकिंग असिस्टेंस जैसे कई और भी शानदार और ब्रांडेड फीचर्स दिए गए हैं।
इसके साथ ही इसके इंटीरियर में फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, हॉरिज़ॉन्टल माउंटेड एसी वेंट्स, ड्युअल-टोन अपहोल्स्ट्री, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट्स और तीन-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग वील मिलने की उम्मीद है।
मिलती है काफी दमदार रेंज
MG Cloud EV को कंपनी द्वारा 50.6kWh की क्षमता वाले हैवी बैटरी पैक से लैस रखा गया है, जो इस कार को सिंगल चार्ज में 460 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम बनाता है। इसके अलावा इसमें एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है, जो इस इलेक्ट्रिक कार को धांसू पावर प्रदान करता है।

कितनी हो सकती है कीमत?
भारतीय मार्केट में MG Cloud EV की कीमत कितनी हो सकती है, इसे लेकर कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 25-30 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर लॉन्च कर सकती है।