Morris Garages की गाड़ियों को भी अब भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने अपनी आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स वाली गाड़ियों के बदौलत काफी लोकप्रियता हासिल की है। अगर आप भी 10-15 लाख के बजट में एक धांसू फीचर्स से लैस MG की कार खरीदना चाहते हैं, तो MG Astor आपके लिए शानदार विकल्प बन सकती है। ये धांसू कार हर एंगल से आपकी उम्मीदों पर उतर सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
MG Astor में मिलते हैं शानदार फीचर्स
MG Astor के फीचर्स की बात की जाए अगर तो इस स्मार्ट कार में धांसू लुक के साथ कई झक्कास और ब्रांडेड फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें राइडर्स की सुविधा के लिए आपको 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Apple CarPlay और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। वहीं इसमें 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ़, 6 एयरबैग, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), वायरलेस चार्जर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
इंजन भी मिलता है सुपर पावरफुल
MG Astor में बेहतरीन लुक और ब्रांडेड फीचर्स के साथ काफी पावरफुल इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है। ये कार 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जैसे 2 तगड़े पावरट्रेन से लैस होकर आती है। इसका 1349 सीसी वाला 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और ये इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसका 1498 सीसी वाला 4-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 138 bhp की मैक्सिमम पावर और 220 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस है।
MG Astor की कीमत भी है आसान
कीमत की बात की जाए अगर तो MG Astor की कीमत भारतीय मार्केट में महज 9.98 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 18.08 लाख रुपये (एक्सशोरुम) तक जाती है।