भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी कंपनियां अपनी दमदार गाड़ियों को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने में लगी हुई हैं। ऐसे में इस रेस में हिस्सा लेते हुए Maruti ने भी अपनी नई और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को उतारने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Maruti Suzuki eVX।
ये कार फीचर्स और लुक के मामले में तो बेहद शानदार होगी ही, साथ ही इसमें काफी लंबी रेंज भी देखने को मिल जाएगी, जो लोगों को काफी पसंद आने वाला है। कहा जा रहा है कि ये कार इसी साल के अंत तक भारत में एंट्री ले सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

मिलेंगे काफी एडवांस फीचर्स
बता दें कि Maruti Suzuki eVX में आपको सुविधा के तौर पर काफी शानदार और धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं, जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, एलइडी डिस्पले, 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, पावर एसी, पावर मिरर, पावर विंडो, एयर बैग, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, बेकलाइट, डिजिटल इंडिकेटर और साइड मिरर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
मिलेगी 500km से भी ज्यादा की रेंज
Maruti Suzuki eVX में धांसू परफॉर्मेंस के लिए दो बैटरी ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं, जो बेहद शानदार रेंज और पावर प्रदान करेंगे।
- इसमें पहले विकल्प में आपको 60 Kwh की लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी, जो 550 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने वाला होगा।
- वहीं दूसरे बैटरी विकल्प में 50 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल सकती है, जो इस कार को 400 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है।
बता दें कि इस कार में आपको 7Kw का BLDC मोटर भी देखने को मिल सकता है, जिसकी मदद से ये कार लगभग 140 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड से दौड़ पाने में सक्षम होगी।
कब होगी लॉन्च?
रिपोर्ट्स की मानें तो Maruti Suzuki eVX को इसी साल के अंत यानी 2 दिसंबर 2024 तक भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है, लेकिन कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल कंपनी द्वारा Maruti Suzuki eVX की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें अगर तो इस कार को 22 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।