Maruti Grand Vitara: पिछले महीने जनवरी में भारत में कुल 46,000 कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों की बिक्री हुई इसी के साथ इस सेगमेंट में हर महीने 12% बिक्री ग्रोथ का लक्ष्य भी प्राप्त किया। इसी के साथ Maruti की तरफ से आने वाली Grand Vitara ki सबसे ज्यादा बिक्री हुई। Vitara ने Creta और Seltos की भी हेकड़ी निकलते हुए सबसे आगे रही और ज्यादा लोगों के दिल पर राज किया। आइए जानते हैं किसकी परफॉर्मेंस कैसी रही।
Maruti Grand Vitara ने बिक्री के मामले में गाड़े झंडे, कुछ ऐसा रहा सभी का ग्राफ
Marurti Grand Vitara ने पिछले महीने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और इस गाड़ी को कुल 13,400 लोगों ने खरीदा। इसी के साथ यह गाड़ी पिछले महीने के नंबर 1 सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV बन गई है। साथ ही इसका प्रति माह सेलिंग ग्रोथ भी बढ़कर 92% हो गया है। इसी के साथ यह गाड़ी इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर होल्ड करती है।
मारुति की Vitara के पश्चात Hyundai Creta ही वो अगला ब्रांड है जिसने 10,000 गाड़ियों की बिक्री का लक्ष्य जनवरी 2024 में प्राप्त किया और कुल 13,212 यूनिट बिकी। इसी के साथ इस गाड़ी का प्रति माह सेलिंग की ग्रोथ 43% रही लेकिन इसका इस सेगमेंट में मार्केट शेयर 13% से भी कम हो गया।
इसी के साथ तीसरे स्थान पर Kia की Seltos रही जिसकी जनवरी महीने में कुल बिक्री 6,391 पर ही सिमट कर रह गई तथा इस गाड़ी की प्रति माह सेलिंग की ग्रोथ में भी -35.81% का अंतर देखने को मिला। इसी के साथ अब Kia Seltos का मार्केट शेयर भी घटकर -15.26% हो गया है।
Seltos से ज्यादा सकारात्मक तो Toyota Hyryder ने परफॉर्म किया जबकि इस गाड़ी की कुल बिक्री 5543 ही हुई लेकिन इस गाड़ी का मंथली सेलिंग के एवरेज में 11% का इजाफा देखने को मिला।
ये तो बात हो गई सबसे अधिक बिक्री वाली गाड़ियों की वहीं बात करें इस सेगमेंट में पिछले महीने सबसे कम बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV गाड़ी की तो इसमें Citroen C3 Aircross का नाम शामिल हो गया। जहां पर इस गाड़ी की मात्र 231 यूनिट्स ही बीके।