Maruti कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कम से कम बजट में बेहतर से बेहतर गाड़ियों को लॉन्च करती रहती है, जो लुक से लेकर फीचर्स और परफॉर्मेंस से लेकर माइेलज तक में सबसे बेस्ट हों। मार्केट में Maruti की ऐसी ही एक धांसू 7 सीटर है Maruti Suzuki XL6, जो ना सिर्फ धांसू लुक के साथ आती है, बल्कि इसकी सुविधाएं भी टॉप क्लास हैं। ऐसे में ये धांसू कार आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स हैं बेहद शानदार
फीचर्स की बात करें अगर तो Maruti Suzuki XL6 में आपको सुविधा के लिए 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 6-स्पीकर ARKAMYS-ट्यून्ड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, आटोमेटिक एयर कंडीशनर, हाइट-एडजस्टेबल सीट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो Maruti Suzuki XL6 में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 86.63 – 101.64 bhp की अधिकतम पावर और 136.8 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसमें लगभग इतनी ही आउटपुट वाला CNG इंजन भी मौजूद है।
बता दें कि इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड मैन्यूअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन जबकि CNG किट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्यूअल गियरबॉक्स मिलता है। इसके साथ अगर बात करें माइलेज की तो Maruti Suzuki XL6 के मैन्यूअल पेट्रोल वेरिएंट में 20.97 kmpl जबकि ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट में 20.27 kmpl का माइलेज मिलता है। इसके अलावा इसके मैन्यूअल सीएनजी किट के साथ आपको 26.32 km/kg तक का बेहतरीन माइलेज भी मिलता है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Maruti Suzuki XL6 की कीमत भारतीय मार्केट महज 11.61 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 14.77 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।