भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक धांसू और लग्जरी फीचर्स वाली SUVs की कमी नहीं है। हालांकि कुछ SUVs को लोग कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक है Maruti Suzuki WagonR, जिसे लॉन्च के बाद से अबतक काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में ग्राहकों की इस पसंद को देखते हुए कंपनी ने अपनी इस कार के नए वेरिएंट को मार्केट में पेश कर दिया है।
Maruti Suzuki WagonR के नए वेरिएंट में पहले के मुकाबले कई बेहतरीन और अपडेटेड फीचर्स मिलने वाले हैं। साथ ही इसके लुक में भी बदलाव देखने को मिला है। इसके साथ अब ये कार परफॉर्मेंस के मामले में भी पहले से बेहतर है। ऐसे में आइए जानते हैं Maruti Suzuki WagonR के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Maruti Suzuki WagonR की कीतम
कीमत की बात की जाए अगर तो Maruti Suzuki WagonR को कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में 5.39 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत के साथ पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है।

बेहतरीन फीचर्स से लैस है Maruti Suzuki WagonR
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki WagonR में ग्राहकों की सुविधा के लिए कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें एंड्रॉइड ऑटो और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैंप, ब्लैक-आउट B-पिलर, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल हैं।
वहीं इसके साथ सुरक्षा के तौर पर आपको इस कार में स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर, सेंट्रल लॉकिंग के साथ कीलेस एंट्री, आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, EBD और ABS, ORVM पर टर्न इंडिकेटर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।
बेहतरीन इंजन के साथ आती है Maruti Suzuki WagonR
आपको बता दें कि Maruti Suzuki WagonR में 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे 67bhp की पीक पावर और 89Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करके देता है।
वहीं इसके अलावा भी इस कार में आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जाता है, जो इस कार को 90bhp की मैक्स पावर और 113Nm का पीक टॉर्क पैदा करके देता है। वहीं इस कार को S-CNG वर्जन 1.0-लीटर इंजन के साथ भी देखा जा सकता है, जो सीएनजी मोड पर 57bhp की अधिकतम पावर पैदा करेगा।