भारतीय मार्केट में कम बजट वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों से लेकर लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों तक की भरामार लग गई है। ये सब भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ने के बाद से ही देखा गया है। ऐसे में भारतीय लोग भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों और स्कूटरों की तरफ काफी रूचि दिखाने लगे हैं।
ऐसे में ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए Maruti कंपनी ने 35 साल बाद एक बार फिर अपनी लोकप्रिय कार Maruti Suzuki Omni को मार्केट में पेश करने का फैसला कर लिया है, वो भी इलेक्ट्रिक अवतार में। इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में आइए जानते हैं Maruti Suzuki Omni Electric Car के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Maruti Suzuki Omni Electric Car के धांसू फीचर्स
बता दें कि Maruti Suzuki Omni Electric Car को कई आधुनिक और एडवांस फीचर्स से लैस करके मार्केट में पेश किया जाएगा। बता दें कि इसमें संभावित तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले ,पावर एसी, पावर मिरर, पावर विंडो, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Maruti Suzuki Omni Electric Car की पावरफुल बैटरी
रिपोर्ट्स की मानें तो Maruti Suzuki Omni Electric Car में 26 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया जा सकता है, जिसकी मदद से ये कार आपको लगभग 350 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम होगी। वहीं इसमें 7Kw का BLDC मोटर भी दिए जाने की उम्मीद है, जिसकी मदद से ये कार 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पर चलेगी।
Maruti Suzuki Omni Electric Car की संभावित कीमत
फिलहाल कंपनी की तरफ से Maruti Suzuki Omni Electric Car की कीमत को लेकर कोई साफ जानकारी सामने नही आई है। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस कार को लगभग 10 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक की कीमत पर मार्केट में पेश किया जा सकता है।