ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर दिन एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं, जो फीचर्स से लेकर मजबूती तक के मामले में काफी दमदार हैं। हालांकि इनमें भी SUVs की डिमांड बाकी गाड़ियों की तुलना में कही ज्यादा है। कुछ गाड़ियां जहां भारतीय मार्केट में ग्राहकों का दिल जीत रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ का डंका तो विदेशों में भी बज रहा है।
बता दें कि हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Jimny की, जिसके लुक से लेकर फीचर्स तक पर सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विदेशी ग्राहकों का भी दिल आ गया है। तो आइए एक नजर डालते हैं Maruti Suzuki Jimny के शानदार स्पेसिफिकेशंस के बारे में –
Maruti Suzuki Jimny की डिमांड में आया उछाल
बता दें कि कंपनी द्वारा शेयर किए गए डाटा की मानें तो Maruti Suzuki Jimny ने दिसंबर 2023 के बाद से विदेशों में काफी लोकप्रियता हासिल की है। इस कार की डिमांड विदेशों में काफी ज्यादा बढ़ गई है। डाटा की बात करें तो Maruti Suzuki Jimny की विदेशी सेल्स में 98250% तक का उछाल सामने आया है।
Maruti Suzuki Jimny में मिलते हैं दमदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Maruti Suzuki Jimny में एक से बढ़कर एक धांसू और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस SUV में आपको हार्ड टॉप, क्लैमशेल बोनट, ऑटो हैडलैंप, हैडलैंप वॉशर, एलईडी हैडलैंप, फॉग लैंप, डार्क ग्रीन ग्लास, रियर वाइपर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, 22.86 सेमी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Maruti Suzuki Jimny का पावरफुल इंजन
आपको बता दें कि Maruti Suzuki Jimny में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 105 ps की अधिकतम पावर और 134 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4- स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है।
Maruti Suzuki Jimny की कीमत
बता दें कि Maruti Suzuki Jimny को बजट फ्रेंडली कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस कार की कीमत मात्र 10.74 लाख रुपए (एक्स शोरुम) रखी गई है।