Maruti कंपनी ने 4 व्हीलर्स मार्केट में बीते कुछ दशकों में काफी नाम कमाया है। मारुति की हर एक गाड़ी को भारत में काफी लोकप्रियता मिलती है। ऐसे में कंपनी भी ग्राहकों के लिए हमेशा अपनी गाड़ियों में नए बदलाव और अपडेट के साथ मार्केट में पेश करती रहती है।
ऐसे में एक बार फिर Maruti कंपनी ने अपनी दमदार कार Maruti Suzuki Fronx को अब CNG वेरिएंट में मार्केंट में पेश कर दिया है। बता दें कि इस कार में कई नए और आधुनिक फीचर्स के साथ कई दमदार और अन्य सुविधाएं भी दी गई है, जिसके कारण अब ये कार ग्राहकों के लिए और ज्यादा फायदेमंद हो गई है। तो आइए जानते हैं Maruti Suzuki Fronx CNG के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Maruti Suzuki Fronx CNG के फीचर्स
बता दें कि Maruti Suzuki Fronx CNG में पहले की तुलना में कुछ नए और आधुनिक फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इस कार में आपको पावर स्टीयरिंग ,स्टीयरिंग डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,पावर एसी ,पावर मिरर ,पावर विंडो, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, एयरबैग, लेदर सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, म्यूजिक, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, डिजिटल इंडिकेटर जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Suzuki Fronx CNG का इंजन पावर
बता दें कि Maruti Suzuki Fronx CNG में 1.2 लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन दिया गया है, जो 100 Bhp की पावर और 153 Nm का पिक टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है। वहीं इसके दूसरे विकल्प के रुप में आपको इस कार में 1.0 लीटर का सीएनजी इंजन देखने को मिल जाते हैं, जो लगभग इतनी हा पावर जेनरेट करता है।
Maruti Suzuki Fronx CNG का शानदार माइलेज
आपको बता दें कि Maruti Suzuki Fronx CNG के पेट्रोल टर्बो इंजन वाले वेरिएंट में आपको लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट में आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिलता है।
Maruti Suzuki Fronx CNG की कीमत
बता दें कि Maruti Suzuki Fronx CNG को मात्र 7.33 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 8.46 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाती है।