भारतीय मार्केट में ऐसे कई लोग हैं, जो सिर्फ बजट प्रॉब्लम की वजह से अपने कार खरीदने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। हालांकि अब बजट की चिंता छोड़ दीजिए, क्योंकि हम आपको Maruti की एक बेहतरीन कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 6 लाख से भी कम बजट में आपकी हो सकती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Celerio की। ऐसे में आइए जान लेते हैं इसकी खूबियों के बारे में –
बेहतरीन फीचर्स से भरपूर है Maruti Suzuki Celerio
फीचर्स की बात करें अगर तो साइज और लुक में छोटी दिखने वाली ये बेहतरीन कार फीचर्स के मामले में बेहद हीं शानदार है। Maruti Suzuki Celerio में ग्राहकों की सुविधा के लिए कीलेस एंट्री, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ नुअल एसी और मल्टी-इंफो जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
पावरफुल इंजन से भी है लैस
Maruti Suzuki Celerio परफॉर्मेंस के मामले में भी लोगों की उम्मीदों पर खड़ी उतरती है। इस बेहतरीन कार में कंपनी ने 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 67 PS की अधिकतम पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिल जाता है। अंत में बात करें अगर माइलेज की तो ये बेहतरीन कार लगभग 26-30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।
Maruti Suzuki Celerio की कीमत
अगर आप बजट की टेंशन से गाड़ी नहीं खरीद पा रहे हैं, तो Maruti Suzuki Celerio आपके लिए सबसे बेस्ट कार है। इसे आप भारतीय मार्केट में महज 5.37 रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 7.09 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।