Maruit की लगभग सभी गाड़ियों को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है, लेकिन इसमें से भी Maruti Fronx SUV की बात ही कुछ और है। इस कार ने बीते कुछ समय में ग्राहकों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया है। हालांकि इसके बावजूद इसकी कीमत के कारण कई चाहनेवाले ग्राहक चाहकर भी इस दमदार गाड़ी को अपना नहीं बना पाते।
ऐसे में कंपनी ने Maruti Fronx SUV पर शानदार ऑफर लागु किया है, जिसके तहत अब ग्राहक महज 1 लाख रुपए में इस धाकड़ कार को अपना बना सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस धांसू ऑफर के बारे में –
Maruti Fronx SUV की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Fronx SUV को 7,46,500 रुपये (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। हालांकि ऑन रोड आते-आते इस धांसू कार की कीमत 8,33,926 रुपये हो जाती है। ऐसे में कई ग्राहक इस कार को खरीद पाने से वंचित रह जाते हैं।
ग्राहकों की इसी मजबूरी को देखते हुए कंपनी ने अब अपनी इस दमदार कार पर फाइनेंस स्कीम की सुविधा शुरू कर दी है, जिसके तहत आप महज 1 लाख रुपए की कीमत पर इस कार को अपना बनाकर घर लें जा सकते हैं।
Maruti Fronx SUV का शानदार फाइनेंस ऑफर
Maruti Fronx SUV के शानदार फाइनेंस ऑफर के तहत आप महज 1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट कर इस दमदार कार को अपना बना सकते हैं। वहीं इसके बाद प्रतिमाह 15,522 रुपये की EMI के साथ आप इश कार की पूरी राशि का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
Maruti Fronx SUV का पावरफुल इंजन
Maruti Fronx SUV में 1197 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 6000 आरपीएम पर 88.50 बीएचपी की पावर और 4400 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी रहता है, जो आपकी राइड को काफी स्मूथ बनाता है।