Maruti Ertiga MPV: भारत में जितनी ज्यादा एसयूवी गाड़ियों की डिमांड है उससे कई गुना ज्यादा MPV गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। ये मल्टी परपज व्हीकल(MPV) आपको एसयूवी के फील के साथ कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी दे जाते हैं। इसी कड़ी में मारूति की Ertiga MPV को भला कौन नहीं जानता है। एक आंकड़े की मानें तो वर्ष 2020 से अभी तक इस गाड़ी की बिक्री 10 लाख़ पार हो चुकी है। आइए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत।
Maruti Ertiga MPV गाड़ी में मिल जाते हैं ये फीचर्स
अगर हम Maruti Ertiga MPV गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1462 cc का 4 सिलिंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिलता है जो 101.64 bhp की अधिकतम पावर तथा 136.8 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 7 सीटर MPV गाड़ी है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आती है। इसमें आपको आराम से 209 लीटर का बूट स्पेस भी देखने के लिए मिल जाता है। आप इस MPV में एक बार में 45 लीटर तक फ्यूल भरवा सकते हैं। बात करें यदि गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आराम से 20.3 kmpl का शानदार माइलेज भी मिल जाता है।
गाड़ी में आरामदायकता को महत्व देते हुए इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज, हीटर, AC, वैनिटी मिरर, कप होल्डर्स, रीयर AC वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, की लेस एंट्री, एक्सेसरी पावर आउटलेट तथा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
आज के समय में सुरक्षा का कितना महत्व है, यह विस्तार से बताने की आवश्यकता नहीं है इसलिए गाड़ी में सुरक्षा के भी सभी इंतेजाम कर रखे हैं और कार मेकर्स ने इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, कुल 4 एयरबैग, सीट बेल्ट के साथ सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, एंटी थेफ्ट डिवाइस तथा हिल एसिस्ट जैसे फीचर मिल जाते हैं।
Maruti Ertiga MPV गाड़ी की कीमत
अगर हम बात करें Maruti Ertiga MPV की मौजूदा कीमत की तो अभी इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए से 13.03 लाख तक है। जिसमें इसके बेस वेरिएंट Lxi की मौजूदा ऑन रोड कीमत 10,10,824 रूपए है। इसमें इसकी एक्स शोरूम कीमत 8,68,942 रुपए लगते हैं तो वहीं 1,014,93 रुपए आरटीओ का खर्च आता हैं तथा 38,789 रुपए का इंश्योरेंस होता है।