लोकसभा चुनाव 2024 अब काफी नजदीक आ गया है। ऐसे में चुनाव को लेकर और नेताओं को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की संपत्ति 50,000 करोड़ रुपए है और साथ ही कई और संपत्तियों को उनके नाम होने का दावा किया गया है।
क्या है वायरल?
दरअसल, ‘rashi_shukla123456789‘ (आर्काइव लिंक) नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया है और साथ ही इसपर लिखा गया है कि,
“कांग्रेस का दबा कुचला दलित नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
* संपत्ति – 50,000 करोड़
* 500 करोड़ का कॉम्पलेक्स बेंगलुरू
* 300 एकड़ कॉफी के खेत
* 50 करोड़ का घर
* 40 करोड़ का फार्म हाउस
शेयर कर इनकी सच्चाई देश को बताएं”
हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में पाया है कि वायरल दावा पूरी तरह से गलत है। इस वायरल पोस्ट को मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने के इरादे से शेयर किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जून 2020 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे और चुनाव आयोग के सामने दिए गए हलफनामें के अनुसार उनकी कुल संपत्ति (चल और अचल दोनों को मिलाकर) करीब 20 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही खड़गे पर करीब 23 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है।
फैक्टचेक
इस मामले पर पड़ताल की शुरूआत करते हुए सबसे पहले हमने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की संपत्ति के बारे में जानकारी निकाली। इस दौरान myneta.info की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक हमें पता चला कि, मल्लिकार्जुन खड़गे की कुल संपत्ति (चल और अचल को मिलाकर) करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं, उन पर करीब 23 लाख रुपये से अधिक की कुल देनदारी है।
इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़के के पास चल संपत्ति के रुप में कुल 2,82,20,806 रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी की चल संपत्ति कुल 81 लाख से अधिक की है। वहीं उनके ऊपर निर्भर (डिपेंडेंट 1) के पास कुल 16 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है। अगर इन तीनों को मिलाया जाए तो खड़गे के पास कुल चल संपत्ति 3,79, 75,654 रुपये (करीब चार करोड़ रुपये) की है।
इसके साथ ही Sansad.in की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे जून 2020 में राज्यसभा के निर्वाचित हुए थे और इस दौरान उनके द्वारा दिए गए हलफनामें में उनकी कुल चल और अचल संपत्ति का विवरण भी शामिल है। यहां दी गई जानकारी के अनुसार भी वायरल दावा गलत निकला और खड़गे की संपत्ति के आंकड़ों की पुष्टि हो गई।
आपको बता दें कि संसद.इन पर दी गई जानकारी में मल्लिकार्जुन खड़गे की चल संपत्ति में नकद, बैंक व गैर बैकिंग संस्थाओं में जमा पूंजी, बॉन्ड्स, डिबेंचर और कंपनियों के शेयर, एनएसएस, पोस्टल सेविंग, एलआईसी और अन्य बीमा (कुल संपत्ति में शामिल नहीं), मोटर वाहन, गहने व आभूषण और अन्य अन्य मूल्यवान संपत्तियां शामिल हैं।
इस पर दी गई जानकारी की मानें तो खड़गे के पास करीब 16 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति मौजूद है, जिसमें स्वयं की संपत्ति सात करोड़ रुपये से अधिक, पत्नी की संपत्ति करीब 8 करोड़ रुपये से अधिक और डिपेंडेंट 1 की संपत्ति करीब 83 लाख रुपये से अधिक है। (बता दें कि अचल संपत्ति में कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, इमारत, घर और अन्य शामिल होते हैं।)
अंत में हमने वायरल दावे पर अधिक पुष्टि के लिए उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने इसे चुनावी दुष्प्रचार बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर संपत्ति के आंकड़ें मौजूद हैं और कोई भी इसे देख सकता है।
ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल से ये साफ हो गया है कि वायरल पोस्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे की संपत्ति को लेकर किया जा रहा दावा गलत है और चुनावी दुष्टाचार है। उनकी संपत्ति 50,000 करोड़ रुपए नहीं बल्कि 20 करोड़ रुपए के करीब है।