Tata की कमर तोड़ने आ रही है Mahindra की ये बेजोड़ SUV, लुक और फीचर्स देख पहली नजर में हार बैठेंगे दिल

Pranjal Srivastava

By Pranjal Srivastava

Published on:

Mahindra की निर्माता कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी मजबूत और सॉलिड बॉडी वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है, जिसमें ग्राहकों को पावरफुल इंजन के साथ धमाकेदार फीचर्स भी मिल जाते हैं। Mahindra Thar से लेकर Bolero और XUV 700 तक को लोगों का भरपूर प्यार मिला है।

ऐसे में अब Mahindra जल्द ही मार्केट में अपनी प्रीमियम लुक और पावरफुल इंजन वाली कार Mahindra XUV 200 को पेश करने की तैयारी कर रही है। ये दमदार कार कई ब्रांडेड फीचर्स से लैस होने वाली है, जो अगस्त 2024 तक मार्केट में एंट्री कर सकती है। तो आइए जानते हैं Mahindra XUV 200 के फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में –

Mahindra XUV 200 के प्रीमियम फीचर्स

बता दें कि Mahindra XUV 200 को कंपनी द्वारा कई प्रीमियम और आधुनिक फीचर्स से लैस करके मार्केट में पेश किया जाना है। इस कार में संभावित तौर पर 9.75 इंच का पावरफुल टच स्क्रीन डिस्प्ले प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स ,एलईडी टेल लैम्प्स,फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स ,रूफ रेल्स ,16-इंच एलॉय व्हील्स ,इलेक्ट्रिक सनरूफ,ड्यूल-जोन ऑटो एसी, पुश बटन स्टार्ट, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Mahindra XUV 200 के एडवांस सेफ्टी फीचर्स

बता दें कि Mahindra XUV 200 में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग सेफ्टी सिस्टम और प्रीमियम लुक के लिए नई टेक्नोलॉजी वाला इंटीरियर सेगमेंट भी मिलने की उम्मीद है। 

Mahindra XUV 200 का पावरफुल इंजन

Mahindra XUV 200 में आपको 2 बेहद पावरफुल इंजन ऑप्शन का सपोर्ट मिल सकता है। पहले नंबर पर इसमें आपको 1.2L Turbocharged Petrol इंजन देखने को मिल सकता है, जो 110 Horsepower और 200 Nm टॉर्क जनरेट करने की झमता वाला होगा।

वहीं दूसरे इंजन के रुप में आपको 1.5L के Turbocharged Diesel का सपोर्ट देखने को मिल सकता है, जो 115 Horsepower और 300 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही दोनों इंजन ऑप्शन में आपको 6-speed मैन्यूअल गियरबॉक्स और 6-speed ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

Mahindra XUV 200 का शानदार माइलेज

बता दें कि Mahindra XUV 200 के पेट्रोल वेरिएंट इंजन में आपको शहरों में 15-18 kmpl और हाइवे पर 18-22 kmpl का माइलेज मिल सकता है। वहीं डीजल वेरिएंट में ये SUV शहरों में 18-20 kmpl और हाइवे पर 22-25 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी।

Mahindra XUV 200 की संभावित कीमत

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी द्वारा Mahindra XUV 200 SUV बाजार में 6.50 लाख की शुरूआती कीमत पर पेश की जा सकती है। वहीं इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 8.80 लाख तक पहुंच सकती है।

Pranjal Srivastava

Pranjal, Revving up the auto world with insightful reviews, breaking news, and deep dives into the future of transportation. Buckle up!