Mahindra ने भारतीय मार्केट में अपनी सॉलिड गाड़ियों के कारण काफी लोकप्रियता हासिल कर रखी है। महिंद्रा ने अबतक मार्केट में कई दमदार गाड़ियां पेश की हैं, लेकिन Mahindra Thar की लोकप्रियता लोगों के बीच अलग ही है।
इस बीच अब कंपनी ने अपनी इस कार को एक नए अवतार में लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है, जिसे फिलहाल Mahindra Thar 5-Door के नाम से जाना जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये कार इसी साल मार्केट में एंट्री ले सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स मिलेंगे ब्रांडेड
बता दें कि Mahindra Thar 5-Door में आपको संभावित तौर पर 10.25 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा बड़ी ग्रिल, हेडलाइट और फेंडर देखने को मिल सकते हैं। वहीं इसके साथ ही आपको इस कार में पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, कीलेस्स एंट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
इसके साथ ही इसमें ग्राहकों की सुरक्षा के लिए आपको छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), आगे और पीछे पार्किंग सेंसर, और एक रियर व्यू कैमरा के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
इंजन भी होगा ज्यादा बेहतर
मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार Mahindra Thar 5-Door में पहले वाले इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में जाहिर तौर पर इस कार में भी 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 152 PS की पावर और 300 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।
वहीं इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा, जो 132PS की पावर और 300Nm का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा। इसके साथ ही संभावित तौर पर इस कार में आपको 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देखने को मिल सकता है।
कब होगी लॉन्च?
रिपोर्ट्स की मानें अगर तो Mahindra Thar 5-Door को इसी साल 1 अगस्त को मार्केट में उतारा जा सकता है, लेकिन इस बात की पुष्टि अभी कंपनी द्वारा नहीं की गई है।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल कंपनी द्वारा Mahindra Thar 5-Door की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं दी लाई गई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि इस कार को 15 लाख रुपए तक की एक्सशोरुम कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।