Mahindra Motors भारतीय मार्केट में एक जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसपर ग्राहक भी आंखें बंद करके भरोसा करते हैं। वहीं महिंद्रा की धांसू कार Mahindra Thar की पॉपुलैरिटी मार्केट में मौजदू बाकी गाड़ियों से कही ज्यादा है। लोग इसके लुक से लेकर फीचर्स तक पर जान लुटाते हैं।
ऐसे में ग्राहकों की इस पसंद को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी ने Mahindra Thar 5-Door को मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस नए वेरिएंट में आपको बेहतर डिजाइन के साथ ज्यादा मजबूती और कई बेहतर फीचर्स भी मिलने वाले हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सभी डिटेल्स –
कब होगी लॉन्च?
फिलहाल कंपनी द्वारा Mahindra Thar 5-Door के लॉन्च को लेकर कोई कंफर्म तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को 15 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स होंगे पहले से भी बेहतर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra Thar 5-Door में पहले के मुकाबले काफी बेहतर और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसमें आपको संभावित तौर पर 10.25 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा बड़ी ग्रिल, हेडलाइट और फेंडर देखने को मिल सकते हैं। वहीं इसके साथ ही आपको इस कार में पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, कीलेस्स एंट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs और 6 एयर बैग जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव!
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Mahindra Thar 5-Door में पुराने वाले मॉडल का इंजन ही इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में इसमें 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 152 PS की पावर और 300 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। वहीं इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा, जो 132PS की पावर और 300Nm का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल कंपनी द्वारा Mahindra Thar 5-Door की कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सुत्रों का कहना है कि इसे 15 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 18-20 लाख रुपए तक हो सकती है।