Mahindra Scorpio N Z8 Select: लोगों की जरूरतों को मद्दे नजर रखते हुए कार मेकर महिंद्रा ने अपने मिड स्पेक वेरिएंट Z6 तथा हाइयर स्पेक Z8 ट्रिम के बीच में एक नया Z8 Select सेलेक्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी के अंदर आपको Scorpio N के ही इंजन और ट्रांसमिशन डिटेल देखने के लिए मिलेंगे। आइए जानते हैं इस गाड़ी में किन फीचर्स की बदौलत यह Kia Seltos की बत्ती गुल करने में सक्षम होगी, साथ ही इसकी कीमत भी जानेंगे।
Mahindra Scorpio N Z8 Select गाड़ी में आने वाले फीचर्स
अगर हम Mahindra Scorpio N Z8 Select गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसके डिजाइन में आपको काफी बदलाव देखने को मिलेगा। सबसे पहले ड्यूल बैरल Led हैडलाइट तथा Led DRLs मिल जायेंगे। इसी के साथ 17 इंच के ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स, Led प्रोजेक्टर Fog Lamps भी मिलेंगे। सबसे बढ़िया तो ये हुआ है की अब इस गाड़ी में आपको XUV700 का Midnight Black शेड देखने के लिए मिल जायेगा।
वहीं गाड़ी के इंटीरियर में आपको 8 इंच की टच स्क्रीन के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले भी मिलेगा। साथ ही 7 की ड्राइवर डिस्प्ले भी मिल जायेगी जो कार टेक तथा सन रूफ से कनेक्टेड होगी। इसी के साथ सुरक्षा के फीचर्स के रूप में गाड़ी के अंदर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग्स और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
वहीं बात करें गाड़ी के पावर ट्रेन डिटेल के तो इसमें आपको एक 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जायेगा जो 203 PS की पावर तथा 380 NM का टॉर्क जनरेट करेगा वहीं एक 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो 175 PS की पावर तथा 400 NM का टॉर्क जनरेट करेगा। ये गाड़ी 6 स्पीड ऑटोमैटिक तथा मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी।
Mahindra Scorpio N Z8 Select गाड़ी की कीमत
अगर हम Mahindra Scorpio N Z8 Select गाड़ी की कीमत की बता करें तो इस वेरिएंट को सेगमेंट के हिसाब से काफी अफोर्डेबल कीमत पर लॉन्च किया गया है। बात करें इसके Petrol MT की कीमत की तो वह 16.99 लाख से शुरू होती है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख़ से शुरू होती है।