Mahindra Bolero आज से नहीं बल्कि पिछले दशक से ही भारतीय मार्केट पर राज करती आ रही है। कंपनी ने इस धांसू SUV के कई बेहतरीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जो लोगों को भी काफी पसंद आते हैं। इस बीच इन दिनों Mahindra Bolero Neo लोगों के दिलों पर राज कर रही है, जिसका लुक हो या फीचर्स…सभी ने लोगों का दिल जीत रखा है। साथ ही इसकी कीमत भी किफायती है, जो इसे लोगों के लिए काफी खास बनाती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स हैं बेहद शानदार
Mahindra Bolero Neo के फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें आपको मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
इंजन भी मिलता है पावरफुल
बता दें कि Mahindra Bolero Neo में कंपनी ने 2.2 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 120 BHP की पावर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा अगर बात करें माइलेज की तो ये धांसू कार लगभग 17.29 kmpl तक का शानदार माइलेज प्रदान करती है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Mahindra Bolero Neo की कीमत 9.95 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 12.15 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।