तेजी से बढ़ रहा है तेंदुआ का बच्चा,सक्सेसफुल होता नज़र आ रहा है चीता प्रोजेक्ट 

By Zainub Malik

Published on:

तेजी से बढ़ रहा है तेंदुआ का बच्चा,चीता प्रोजेक्ट सक्सेसफुल नजर आ रहा है.जी हां हम दोस्तो बात कर रहे हैं

एक बच्चे तेंदुए की.जो कि नामीबिया से कुनो नेशनल पार्क लाए गए.उन्हीं में से एक था

तेंदुआ का बच्चा.जो अब बड़ा हो रहा है.और धीरे-धीरे इंडियन लेपर्ड जैसा दिखने लगा है.

आपको बता दें कि 17 सितंबर 2022 को तेंदुए को लाया गया था और अब इस प्रोजेक्ट को एक साल होने वाला है.

यह भी जानेइस राष्ट्रपति की कार पर नहीं होगा बम का भी असर,नहीं देखें होंगे अपने इतने शानदार सेफ्टी फीचर्स

कार्यकर्म करने की तैयारी

प्रोजेक्ट के एक साल पूरे होने की खुशी पर्यावरण मंत्रालय में एक कार्यक्रम करने जा रही है.

8 तेंदुए को दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से लाए गए.और इसके बाद 4 तेंदुए और लाए गए थे.इसी बीच प्रोजेक्ट तेंदुए को बहुत उतार चढाव देखे.

6 व्यास्क तेंदुए को अपनी जान भी गवानी पड़ी थी,और 3 नन्हे तेंदुए के बच्चे की भी मौत हो गई.

लेकिन फिर भी एक नन्हा शावक जिसने पूरे प्रोजेक्ट को रोशन कर दिया.

ये छोटा तेंदुआ भारत की जलवायु में बड़ा हो रहा है। और उसका लुक भी काफी हद तक इंडियन लेपर्ड जैसा

ही दिखने लगा है.

होगा नन्हें तेंदुआ का नाम करण 

नन्हें मादा शावक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इस प्रोजेक्ट को 17 सितंबर को पूरा एक साल होने वाला है

इस मौके पर एक प्रोग्राम करने की तयारी की जा रही है और इसी प्रोग्राम में बेबी लेपर्ड का नाम करण भी किया जाएगा.

24 मार्च को इस नन्हे तेंदुए की उम्र 6 महीने होने वाली है.और इस तेंदुए का वज़न ढाई किलो हो गया है.

इसी बीच इस नन्हे तेंदुए की हर महीने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

जो कि सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है.6 व्यस्क तेंदुआ और

3 नन्हे तेंदुए की मौत के बाद अब 14 व्यस्क तेंदुआ हाय अब जिंदा है

यह भी जाने