LAVA कंपनी हमेशा ही भारतीय मार्केट में अपने ग्राहकों के लिए सस्ते बजट में प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टफोन लेकर आती रही है, जिसे ग्राहक भी काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अपनी इस प्रथा को जारी रखते हुए LAVA ने अपना नया स्मार्टफोन Lava O2 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
इस स्मार्टफोन को बेहद ही सस्ते बजट में पेश किया गया है, ताकि ये स्मार्टफोन हर वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध हो सके। वहीं कम कीतम के बावजूद इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज सपोर्ट मिलने वाला है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कई और फीचर्स दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं Lava O2 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में –
Name | Lava O2 |
Display | 6.5 Inch HD+ Display |
Processor | Unisoc T616 |
Front Camera | 8MP |
Rear Camera | 50MP |
Operating System | Android 13 |
Battery | 5000mAh |

Lava O2 के सभी स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – Lava O2 में 6.5 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 720x 1600 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 269 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।
प्रोसेसर – Lava O2 में कम कीमत के बावजूद हाई लेवल प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंट्री लेवल यूनिसोक टी616 चिपसेट के साथ आता है, जो इसे गेमिंग तक में सक्षम बनाता है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।
कैमरा – कैमरे की बात करें तो Lava O2 में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और AI लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है।
बैटरी – बता दें कि Lava O2 में आपको लंबी चलने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।
कितनी कीमत में हुआ है लॉन्च?
कीमत की बात की जाए तो Lava O2 को कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है, जिसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। हालांकि लॉन्च के बाद शुरूआती दिनों में ये स्मार्टफोन 1000 रुपए के डिस्काउंट के साथ मिलेगा, जिसके तहत आप इसे महज 7,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।