भारतीय मार्केट में हर डिलिवरी वालों और छोटे बिजनेस करने वालों के लिए Komaki ने परेशानी का समाधान निकाल दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki XGT CAT 3.0 को लॉन्च किया है, जो कम कीमत में आकर बेहतरीन रेंज प्रदान करती है और साथ ही 500 किलोग्राम तक का वजन भी उठा सकती है। ऐसे में सभी छोटे कारोबारियों के लिए ये काफी शानदार विकल्प बन सकती है।
फीचर्स हैं कमाल
Komaki XGT CAT 3.0 के फीचर्स की बात करें अगर तो इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, वन टच सेल्फ स्टार्ट और रिमोट स्टार्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा भी इसमें फास्ट चार्जिंग और यूएसबी के साथ कई और भी आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।

उठा सकती है 500kg का वजन
बता दें कि Komaki XGT CAT 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 4.2 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जो पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़कर आता है। इसकी मदद से ये स्कूटर बेहतरीन पावर के साथ 120 किलोमीटर की रेंज भी प्रदान करती है। इसके साथ ही इसकी पेलोड कैपेसिटी 500 किलोग्राम की है और इसे महज 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Komaki XGT CAT 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप भारतीय मार्केट में महज 1.20 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।