70-80 के दशक में भारतीय मार्केट में Kinetic Luna का राज चलता था। इस दशक में टू व्हीलर्स के चाहनेवाले Kinetic Luna को ही प्राथमिकता दिया करते थे, लेकिन जैसे-जैसे मार्केट में आधुनिक और लग्जरी बाइक्स की एंट्री हुई। लुना की प्रसिद्धी कम होती गई और आखिरकार इसका प्रोडक्शन ही बंद हो गया।
हालांकि अब ये शानदार मोपेड एक बार फिर भारतीय मार्केट में नए अवतार में यानी की इलेक्ट्रिक अवतार में एंट्री मारने वाली है। इसका नाम होगा – Kinetic E-Luna, जो फरवरी के महीने में मार्केट में वापसी कर सकती है। खास बात तो यह है कि आप महज 500 रुपये देकर अभी इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
फरवरी महीने में होगी Kinetic E-Luna की वापसी
गौरतलब है कि आज के समय में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। लुना एक समय में भारतीय मार्केट में मोपेड कारोबार का 95 प्रतिशत की हिस्सेदार थी, लेकिन साल 2000 तक इसे बंद कर दिया गया था।
हालांकि अब Kinetic Green ने खुद ही ये घोषणा कर दी है कि फरवरी महीने से ही काइनेटिक लुना का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Kinetic E-Luna भारतीय मार्केट में एक बार फिर दौड़ती नजर आएगी।
Kinetic E-Luna की रेंज
आपको बता दें कि Kinetic E-Luna की बैटरी या रेंज को लेकर अबतक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये मोपेड सिंगल चार्ज में 110km की शानदार रेंज देने में सक्षम होगी। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 50km/hr हो सकती है।
Kinetic E-Luna की कीमत
कीमत की बात करें तो Kinetic E-Luna की कीमत अमेजन की शॉपिंग वेबसाइट पर 74,990 रुपए तक हो सकती है। बता दें कि ये मोपेड छोटे कारोबारियों, डिलीवरी एजेंट और छोटे कर्मचारियों के लिए काफी उपयोगी होगी।