भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गई है, जिसके तहत अब कई बड़ी कंपनियों के साथ कई नई कंपनियां भी इस मार्केट में अपनी बेहतरीन गाड़ियों को पेश करने में लगी हुई हैं। ऐसी ही एक नई कंपनी ने हाल ही में अपना बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसका नाम है – Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर।
इस स्कूटर का लुक देखने में तो काफी शानदार है ही, साथ ही इसमें कई सारे फीचर्स के साथ लंबी रेंज भी मिल जाती है और इसके साथ ही इसे खरीदने पर कंपनी द्वारा आपको पूरे 5 साल की वारंटी भी दी जाती है। ये सब कुछ आपको मिल जाता है, वो भी काफी किफायती कीमत पर। ऐसे में आइए जानते हैं Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –
Name | Kick EV Smassh Electric Scooter |
Motor | 5 kW |
Top Speed | 75 km/Hr |
Range | 160km/Charge |
बेहतरीन फीचर्स से लैस है Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर
Kick EV Smassh में सबसे खास बात इसकी रेंज ही है, क्योंकि इतनी नॉर्मल कीमत पर इतनी लंबी रेंज मिलना कोई छोटी बात नहीं हैं। साथ ही फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई आधुनिक और एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जो खास तौर पर ग्राहकों की सुविधा के लिए ही दिए गए हैं।
बात करें अगर परफॉर्मेंस की तो Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहद मजबूत लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 kW का मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है, जो इसे 75 km/Hr की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम बनाता है। बता दें कि इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 3.5 घंटे का समय लगता है।
कितनी होगी कीमत?
फिलहाल कंपनी ने Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है और मई 2024 तक इस स्कूटर की सेलिंग शुरू हो जाएगी। जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी अपनी इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.3 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर मार्केट में लॉन्च कर सकती है।