Hyundai Verna के लिए काल बनकर आई Kia की ये प्रीमियम Sedan, डिजाइन के साथ फीचर्स भी मिलते हैं लग्जरी

Pranjal Srivastava

By Pranjal Srivastava

Published on:

भारतीय मार्केट में वैसे तो SUV गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा है, लेकिन Sedan गाड़ियों को भी मार्केट में कुछ कम पसंद नहीं किया जाता है। इस सेगमेंट की किंग मानी जाती है Hyundai Verna, जो लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में ग्राहकों के दिल पर राज करती है।

हालांकि अब Kia कंपनी ने हाल ही में मार्केट में अपनी प्रीमियम Sedan कार को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है – Kia K5। इस लग्जरी कार में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ बेहद ही लाजवाब लुक भी देखने को मिल जाता है। तो आइए जानते हैं Kia K5 के फीचर्स और कीमत के बारे में –

Kia K5 के बेहतरीन फीचर्स देख सभी होंगे दीवाने

बता दें कि Kia K5 लुक और डिजाइन में तो कमाल है ही, साथ ही इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। इस कार में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, वायरलेस फोन चार्जर और कई USB चार्जिंग पोर्ट हैं। साथ ही, स्मार्ट की सिस्टम, रियरव्यू मॉनिटर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Kia K5 में देखने को मिलता है बेहद मजबूत इंजन

Kia K5 में अच्छे परफॉर्मेंस के लिए बेहद ही अच्छी क्वालिटी के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 1.6-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 180 bhp की पावर और 264 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिल जाता है।

Kia K5 की कीमत भी है काफी किफायती

बता दें कि Kia K5 की ल़ॉन्चिंग प्राइस कंपनी द्वारा 20.84 लाख रुपए रखी गई है, लेकिन फिलहाल इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

Pranjal Srivastava

Pranjal, Revving up the auto world with insightful reviews, breaking news, and deep dives into the future of transportation. Buckle up!