इलेक्ट्रिक मार्केट में Kia ने कर लिया तबाही मचाने का फैसला, जल्द लॉन्च करेगी 500Km की रेंज वाली इलेक्ट्रिक 7 सीटर

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचलन की शुरूआत के बाद से ही कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में पेश करने की होड़ में लगी हुई हैं। भारतीय मार्केट में कम बजट वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों से लेकर लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियां तक मौजूद हैं।

हालांकि अब Kia कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी ऐसी धांसू कार लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, जो आते ही मार्केट में तलहका मचा देगी। इस कार का नाम होगा – Kia EV9, जिसका लुक से लेकर फीचर्स तक किसी मामले में लग्जरी गाड़ियों के कम नहीं होगा। ऐसे में आइए जानते हैं Kia EV9 के फीचर्स से लेकर कीमत और लॉन्च डेट तक के बारे में –

7 सीटर कार होगी Kia EV9

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kia EV9 एक थ्री रौ इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो 7 सीटर होने की वजह से फैमिली के लिए भी परफेक्ट च्वाइस बनेगी। इस कार का डिजाइन काफी यूनिक और आकर्षक रखा गया है, जिसके कारण लोग इसे पहली नजर में देखते ही फिदा हो जाएंगे। इसके साथ ही बात करें अगर फीचर्स की, तो इसमें कई सारे ब्रांडेड और प्रीमियम फीचर्स दिए जाने वाले हैं।

Kia EV9 परफॉर्मेंस के मामले में होगी टॉप क्लास

परफॉर्मेंस की बात करें तो Kia EV9 को बेहद पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर हब और बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार में  77.4 kwh और 99.8 kwh का डुअल बैटरी विकल्प दिया जाएगा, जो इस कार को सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से लेकर 700 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होंगे। वहीं इस कार में RWD और AWD विकल्प देखने को मिलेंगे। 

इसके साथ ही इस कार की खरीदारी पर आपको कंपनी की तरफ से फास्ट डीसी चार्जर की सुविधा भी दी जाएगी, जो इस कार को महज 24 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम होगा।

लग्जरी गाड़ियों की कैटेगरी में आएगी Kia EV9

बता दें कि Kia EV9 को काफी महंगे बजट कैटेगरी में लॉन्च किया जाना है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस कार को 80 लाख रुपए की शुरुआती एक्सशोरुम कीमत के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.