Fact Check: खेसारी लाल यादव ने नीतिश-तेजस्वी को खूब सुनाया! भ्रामक है ये वायरल वीडियो

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

खेसारी लाल यादव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिहार की खराब हालत और वहां की राजनीति की दुर्दशा को लेकर गुस्से में अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में खेसारी लाल यादव नीतीश कुमार और तेजस्‍वी यादव को लेकर बोल रहे हैं।

क्या है वायरल?

दरअसल, ‘waah_patna‘ नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा है – “भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बिहार के कह दी अपनी दिल की बात ,नीतीश -तेजस्वी को खूब सुनाया … यदि यहाँ उद्योग- धंधे होते तो फिर कोई घर से दूर कमाने ही क्यों जाता?”

इस वीडियो को सच मानकर कई अन्य यूजर्स भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर समान दावे के साथ इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में इस वीडियो को भ्रामक पाया है। दरअसल, वायरल वीडियो साल 2021 का है। हालांकि वहीं दूसरी तरफ नीतिश कुमार ने मुख्‍यमंत्री और आरजेडी के तेजस्‍वी यादव ने उप मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ 10 अगस्‍त 2022 को ली थी। इससे पहले नीतिश कुमार भाजपा के साथ सरकार चला रहे थे।

फैक्टचेक

टूडे समाचार ने सबसे पहले पड़ताल की शुरूआत करते हुए वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम्‍स निकाले और गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद से इसे सर्च किया, तो इस दौरान हमें वीडियो का ओरिजिनल और बड़ा वर्जन उजाला एंटरटेनमेंट नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 31 अक्‍टूबर 2021 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के मुताबिक खेसारी लाल यादव ने कैमूर में बिहार सरकार के खिलाफ बोला था।

वहीं इसके आगे हमें खेसारी लाल यादव का ये वीडियो एक और यूट्यूब चैनल पर भी मिला और इस वीडियो में मिली जानकारी से हमें पता लगा कि खेसारी लाल यादव ने ये बयान 30 अक्‍टूबर 2021 को दिया था।

वहीं इसके अलावा जब हमनें नीतिश कुमार और तेजस्वी यादव से संबंधित कुछ कीवर्ड्स गूगल पर सर्च किए तो हमें 10 अगस्‍त 2022 को प्रकाशित प्रभात खबर की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि 10 अगस्‍त 2022 को तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ उप मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी। अगस्‍त 2022 में नीतीश की पार्टी जेडीयू ने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया और विपक्षी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई।

ऐसे में जाहिर है कि इस वीडियो में खेसारी लाल यादव नीतिश और तेजस्वी के बारे में बोल ही नहीं सकते, क्योंकि उनकी सरकार इस घटना के एक साल बाद आई थी।

वहीं इस बारे में अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने उजाला एंटरटेनमेंट के मॉडरेटर ब्रजेश से संपर्क किया और वायरल वीडियो के बारे में पूछा, तो उन्होने हमें बताया कि, “खेसारी लाल यादव का वायरल वीडियो पुराना है। यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। साल 2021 में कैमूर में उन्‍होंने वायरल वीडियो वाली बात कही थी।”

ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल से ये साफ हो गया है कि वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा भ्रामक है, क्योंकि ये वीडियो साल 2021 का है, जबिक नीतिश और तेजस्वी ने क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शपथ साल 2022 में ली थी।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.