नियो क्लासिक लुक के साथ मार्केट में बवाल काट रही है Kawasaki की ये क्रूजर बाइक, देखें फीचर्स और कीमत

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में Bullet को टक्कर देने के लिए कई बेहतरीन बाइक्स को लॉन्च करने में लगी है। ऐसी ही एक कंपनी Kawasaki भी है, जिसने अपनी कई बेहतरीन क्रूजर बाइक्स के बदौलत लोगों का दिल जीत रखा है। कंपनी की एक बेहतरीन सुपरबाइक Kawasaki Z900RS भी है, जो काफी तगड़े इंजन के साथ आती है और वो भी बेहतरीन फीचर्स से लैस होकर। ऐसे में ये क्रूजर बाइक आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

फीचर्स में है बेहद शानदार

फीचर्स की बात करें अगर तो Kawasaki Z900RS में राइडर्स के कंफर्ट और सुविधा के लिए होरिजॉन्टल बैक-लिंक रियर सस्पेंशन, मल्टी-फ़ंक्शन एलसीडी के साथ डुअल-डायल इंस्ट्रूमेंटेशन, पेट और कर्षण नियंत्रण, एलईडी हेडलैंप, इंजन किल स्विच, गियर इंडिकेटर, फ़्यूल वार्निंग इंडिकेटर, और लो ऑयल इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

आपको बता दें कि Kawasaki Z900RS में कंपनी ने 948cc के इनलाइन फ़ोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 8,500rpm पर 110bhp का अधिकतम आउटपुट और 6,500rpm पर 98.5Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसमें ट्रांसमिशन के लिए छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिल जाता है। यह बाइक कावासाकी की नियो-रेट्रो पेशकश है, जिसका इंजन और हार्डवेयर Z900 से लिया गया है।

क्या है कीमत?

बता दें कि Kawasaki India ने भारतीय मार्केट में Kawasaki Z900RS को 16.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 16.80 लाख रुपए तक जाती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.