भारतीय मार्केट में युवा लोगों के बीच स्पोर्टी लुक वाली और क्रूजर बाइक्स की डिमांड काफी ज्यादा है। ग्राहक ऐसी ही स्टाइलिश बाइक्स की तलाश में रहते हैं। ग्राहकों की इसी डिमांड को पूरा करने में लगी रहती है Kawasaki टू व्हीलर निर्माता कंपनी। कंपनी ने अबतक कई बेहतरीन बाइक्स को मार्केट में पेश किया है, लेकिन आज हम बात करने वाले हैं – Kawasaki W175 Street की।
ये बाइक हर एक एंगल से लोगों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बनने वाली है, वो भी काफी किफायती कीमत में। इस बाइक में आपको प्रीमियम लुक के साथ कई ब्रांडेड फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसके साथ ही इस बाइक का मजबूती का मामले में भी कोई टक्कर नहीं है। तो आइए जानते हैं इस धांसू बाइक के बारे में –
मिलते हैं ढेरों ब्रांडेड फीचर्स
Kawasaki W175 Street फीचर्स के तौर पर लोगों के दिलों पर राज करने वाली है। इसमें आपको रेट्रो थीम लुक के साथ और भी कई एडवांस और आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं। ऐसे में ये बाइक लोगों के लिए किफायती कीमत में मजबूत साधन का सबसे बेहतरीन विकल्प बनने वाली है।
इंंजन भी मिलता है बेहद पावरफुल
बता दें कि Kawasaki W175 Street में 177cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,000 आरपीएम पर 12.7 bhp का अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात की जाए तो Kawasaki W175 Street फिलहाल भारतीय मार्केट में 1.30 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर उपलब्ध है।