Kawasaki कंपनी ने Bullet जैसी क्रूजर बाइक्स को टक्कर देने के लिए कई बेहतरीन क्रूजर बाइक्स लॉन्च की हैं, लेकिन Kawasaki Vulcan S का कोई सामना ही नहीं है। ये बाइक दिखने में Ghost Rider की बाइक जैसी लगती है। इतना ही नहीं बल्कि क्रूजर लुक के साथ ही इसमें काफी धाकड़ इंजन और ब्रांडेड फीचर्स भी दिए गए हैं। ऐसे में एडवेंचर के दीवानों को ये बाइक बेहद पसंद आने वाली है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स हैं बेहद प्रीमियम
फीचर्स की बात करें अगर तो Kawasaki Vulcan S में आपको सुविधा के लिए सिंगल-पॉड एलईडी हेडलैंप, ऐरो शेप मिरर, 14-लीटर स्लोपिंग फ्यूल-टैंक, राइडर-ओनली सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंडेड रियर फेंडर, स्लीक एलईडी टेललैंप, फ्रंट और बैक अलॉय-व्हील के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, टेकोमीटर जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो Kawasaki Vulcan S में कंपनी ने 649cc 4-स्ट्रोक के डीओएचसी लिक्विड-कूल्ड इंज का इस्तेमाल किया है, जो 61 PS की पावर और 62.4Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं ये क्रूजर बाइक 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी आती है। इसके अलावा बात करें अगर माइलेज की तो इसमें आपको लगभग 20.58 kmpl तक का माइलेज भी मिलता है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Kawasaki Vulcan S को आप भारतीय मार्केट में 7.10 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर खरीद सकते हैं।