Kawasaki की ये सुपरबाइक लुक से फीचर्स तक में है बेहद खास, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Kawasaki की बाइक्स भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी फेमस हैं। इसमें कई बाइक्स मौजूद हैें, लेकिन Kawasaki Ninja H2 का मुकाबला कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। ये सुपर बाइक मार्केट में लग्जरी गाड़ियों की कीमत में आती है, जिसका लुक से लेकर फीचर्स और कीमत तक में कोई सामना नहीं है। ऐसे में आइए जानते हैं इस किलर सुपरबाइक के बारे में –

फीचर्स हैं बेहद प्रीमियम

फीचर्स की बात करें अगर तो Kawasaki Ninja H2 में बेहद आधुनिक और एडवांस टोक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें नया टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंटशन के साथ Rideology The App भी दिया गया है, जिसके द्वारा व्हीकल इंफो, राइडिंग लॉग, टेलीफोन नोटिस और दूसरी सेटिंग्स को कंट्रोल किया जा सकता है।

वहीं इसके अलावा भी इस सुपर बाइक में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्रेक के लिए ब्रेम्बो स्टाइलेमा मोनोब्लॉक कैलिपर्स, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और टर्न इंटिकेटर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

इंजन और माइलेज

आपको बता दें कि Kawasaki Ninja H2 मार्केट में 998 cc के लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 4-स्ट्रोक इन-लाइन फोर सुपरचार्जर से लैस है। ये इंजन 14000 rpm पर 310 PS की पावर और 12500 rpm पर 165 Nm का टॉर्क पैदा करता है। बता दें कि इस बाइक में
Hydraulic Clutch के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मौजूद है। वहीं Ninja H2 लगभग 15kmpl तक का शानदार माइलेज प्रदान करती है।

क्या है कीमत?

कीमत की बात की जाए अगर तो Kawasaki Ninja H2 की कीमत लग्जरी गाड़ियों से भी ज्यादा है। ये सुपर बाइक भारतीय मार्केट में 79.90 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.