Kawasaki Ninja 500: काफी समय बाद जाकर अब Aprilia RS 457 बाइक को महसूस होगा की मार्केट में उससे भी कोई दमदार बाइक का डंका बज रहा है। काफी समय के बाद अब जैपनीज मैन्युफैक्चरर Kawasaki ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से आल न्यू Kawasaki Ninja 500 की झलक दिखा दी है और इस बात का ऐलान कर दिया है कि ऊंट (Aprilia RS 457) पहाड़ (Ninja 500) के नीचे आने में ज्यादा समय नहीं है और बहुत जल्द यह बाइक भारत में कदम रखने वाली है, आइए जानते हैं पूरी खबर इस रिपोर्ट में तथा इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स।
Kawasaki Ninja 500 बाइक कब होगी लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें Kawasaki Ninja 500 बाइक को कंपनी ने EICMA 2024 में शोकेस किया था उसके बाद अभी इसे US तथा Europe की मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अभी कंपनी की प्लानिंग कुछ इस प्रकार चल रही है कि जो Kawasaki Ninja 400 की पहले से ही भारत में बिक्री हो रही है उसको रिप्लेस करके Kawasaki Ninja 500 बाइक को मार्केट में उतारा जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बात का खुलकर खुलासा नहीं किया है इस बाइक को भारत में किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा। हमारा यही मानना है कि कंपनी इस बाइक को एक से दो महीनों के अंतराल में ही मार्केट में उतार देगी।
Kawasaki Ninja 500 बाइक का डिजाइन तथा फीचर्स
जाहिर सी बात है Kawasaki Ninja 500 बाइक सुपरस्पोर्ट डिजाइन में आएगी तथा इसका लुक काफी एग्रेसिव रखा गया है। इसमें आपको स्प्लीट हैडलाइट सेटअप के साथ ट्विन स्पॉयलर तथा एक छोटा विंडस्क्रीन देखने के लिए मिलेगा।
वहीं बात करें इसके पावरट्रेन की तो आपको इसमें 451 cc का लिक्विड कूल्ड पैरलल ट्विन इंजिन देखने के लिए मिलेगा जो 45.4 PS की अधिकतम पावर तथा 42.6 NM का अधिकतम तर्क जनरेट करेगा। यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी। इसके फ्रंट में आपको आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ डिस्क ब्रेक तथा रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ डिस्क ब्रेक Dual Channel ABS के साथ मिल जायेंगे।
Kawasaki Ninja 500 बाइक की कीमत
अगर ताजा सूत्रों की मानें तो Kawasaki Ninja 500 बाइक को भारत में 5.4 से 5.6 लाख की एक्स शोरूम कीमत के बीच लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक की सीधी टक्कर Aprilia RS 457, Yamaha R3 और KTM RC 390 जैसी बाइक्स से होगी।