Kabira Mobility KM3000 & KM4000 Mark-II Launched: भारत में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन सेगमेंट काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। जहां एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर्स जैसे Ola तथा Ather अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उसी प्रकार नए-नए स्टार्टअप अपनी इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में उतार चुके हैं। जी हां ! हम बात कर रहे हैं गोवा बेस्ट स्टार्टअप Kabira Mobility की जिसने हाल ही में अपनी KM3000 और KM4000 Mark-II मॉडल को मार्केट में पेश कर दिया है।
इन दोनों की ही कीमतें क्रमशः 1,74,000 तथा 1,76,000 रखी गई है (फेम टू सब्सिडी के हटाकर) इन दोनों बाइक्स में काफी सारे लुक में बदलाव किए गए हैं तथा उनकी टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस में भी चेंज किए गए हैं। आईए जानते हैं इस बाइक में आने वाले सभी फीचर्स।
दोनों ही बाइक्स के वेरिएंट के लुक और डिजाइन
सबसे पहले बात करें KM3000 Mark-II मॉडल की तो इस बाइक को कल दो वेरिएंट में उतारा गया है KM3000 इसका सबसे बेस्ट वेरिएंट है तथा हाइयर Spec वाला वेरिएंट आपको KM3000 V मिलेगा। तो वही नेकेड इलेक्ट्रिक बाइक KM4000 Mark-II को भी दो वेरिएंट में उतारा गया है जिसमें आपको base KM4000 तथा एक हाइयर Spec वाला KM4000 V वेरिएंट मिल जाएगा।
बात करें इन दोनों ही बाइक मॉडल में बदलाव की तो KM3000 में आपको नए ग्राफिक्स देखने के लिए मिलते हैं। जबकि नेकेड KM4000 में आपको पूरा एक रिफ्रेशिंग डिजाइन ही देखने के लिए मिलता है। साथ ही आपको इनमें एक नया फ्रंट एंड डिजाइन मिलेगा साथ ही ओवल शेप्ड हेडलाइट और DRLs भी मिल जाएंगे।
KM3000 तथा KM4000 बाइक की पावर ट्रेन डिटेल्स
दोनों ही KM3000 तथा KM4000 बाइक भारत के सबसे पहली अल्युमिनियम कोर पावर ट्रेन वाली बाइक्स है जो 12 Kw हब मोटर के साथ आती हैं और इन बाइक्स का निर्माण Foxconn की साझेदारी के साथ किया गया है। जो आपको आराम से 16.3 PS का पीक पावर तथा 192 NM का टॉर्क जनरेट करके दे देती है।
बात करें इस बाइक की टॉप स्पीड की तो इससे आपको आसानी से 120 Kmph की टॉप स्पीड भी मिल जाती है साथ ही यह बाइक मात्र 4.5 सेकंड में 0 से 60 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है।
वही बात करें इस गाड़ी के बैटरी पैक की तो KM 3000 तथा KM4000 में आपको 4.1 का बैट्री पैक मिल जाता है। जो की 178 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करता है साथ ही आप इसकी बैटरी को 0 से 100 परसेंट मात्र 3 घंटे में चार्ज कर सकते हैं। जिसके लिए आपको 1.5 किलो वाट का एक ऑन बोर्ड चारजर मिलता है।
वहीं इसके अलावा जो इन दोनों ही बाइक्स के टॉप मॉडल है KM3000 V तथा KM4000 V उन वेरिएंट्स में आपको 5.15 Kw की बैटरी मिलती है जिससे आपको आसानी से 201 KMs की क्लेम्ड रेंज मिल जाती है। तथा इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 20 मिनट सामान्य चार्जिंग से ज्यादा समय लगता है।
KM3000 तथा KM4000 बाइक में आने वाले सभी फीचर्स
बात करें कबीर मोबिलिटी KM3000 तथा KM4000 में आने वाली फीचर्स की तो इसमें आपको 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने के लिए मिल जाता है। दोनों ही बाइक्स आपको पांच रीडिंग मोड के साथ देखने के लिए मिलती हैं जिसमें Eco, City, Sports, Parking तथा Reverse मोड शामिल है। KM3000 बाइक में आपको बल्ब प्रोजेक्टर हैडलाइट मिलता है वही KM4000 बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट मिलता है।इसी के साथ आपको एलईडी DRLs भी मिल जाते हैं, एलईडी इंडिकेटर तथा टेल लाइट आपको लगभग सभी वेरिएंट्स में एक जैसे ही मिलते हैं।
दोनों ही बाइक्स का निर्माण डायमंड स्टील ट्यूब फ्रेम्स पर हुआ है तथा इन बाइक्स में आपको फ्रंट में टेलिस्कोप का तथा रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने के लिए मिल जाता है। बात करें ब्रेकिंग की तो आपको इन बाइक के डिस्क ब्रेक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ देखने के लिए मिलता है। KM3000 तथा KM4000 Mark-II में आपको 17 इंच के एलॉय व्हील्स देखने के लिए मिलते हैं। दोनों ही बाइक्स का वजन लगभग 152 Kg है।