इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Joy ने भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के बढ़ते डिमांड को देखते हुए शानदार चौका लगा दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Joy e-bike Wolf मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
ये स्कूटर फीचर्स से लेकर लुक तक के मामले में आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है। साथ ही ये काफी बेहतरीन रेंज भी प्रदान करती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
मिलते हैं अद्भूत फीचर्स
Joy e-bike Wolf इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें आपको 4 इंच का बजट सेगमेंट वाला एलसीडी डिस्पले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, तीन राईडिंग मोड्स स्विच, रिवर्स मोड, एंटी थेफ्ट स्मार्ट रिमोट लॉक, यूएसबी चार्जिंग हब, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
बैटरी और रेंज
बता दें कि Joy e-bike Wolf इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावरफुल Lion बैटरी से लैस रखा गया है, जो 1 kW के Brushless DC मोटर के साथ मिलकर इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में लगभग 90 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 46 km/Hr की है। बता दें कि इसे फुल चार्ज करने में लगभग 5 से 5.5 घंटे का समय लगता है।
कितनी है कीमत?
Joy e-bike Wolf इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर आप भारतीय मार्केट में खरीदना चाहते हैं, तो यहां इसकी कीमत 75,000 रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है और 91,350 रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है। Joy e-bike Wolf 2 वैरिएंट में आता है, जिसमें बेस मॉडल Joy e-bike Wolf STD और टॉप वैरिएंट Joy e-bike Wolf ECO शामिल है।