अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। इस समारोह के दौरान कई सितारें और दिग्गज हस्तियां भी अयोध्या पहुंचने वाली हैं। ऐसे में अयोध्या का इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। इस बीच अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नौकरी का दावा करने वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा है, जिसमें अनपढ़ से लेकर ग्रेजुएट लोगों तक अच्छा वेतन देने की बात कही जा रही है। वहीं इस पोस्ट के साथ एक लिंग भी दिया गया है।
क्या है वायरल?
दरअसल, ‘अयोध्या एयरपोर्ट पर निकली भर्ती‘ नाम के फेसबुक यूजर ने इस पोस्ट को अपने पेज पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा –
“अयोध्या एयरपोर्ट पर निकली भर्ती
अनपढ़ से ग्रेजुएट
25500-35500 वेतन
रहना,खाना फ्री
अभी फॉर्म भरे।”
हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में पाया है कि अयोध्या एयरपोर्ट पर नौकरी का दावा करने वाला ये पोस्ट फर्जी है। इस पोस्ट में दी गई लिंक भी फिशिंग लिंक है, जिससे लोगों के साथ धोखाधड़ी हो सकती है।
फैक्टचेक
टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल की शुरूआत करते हुए अयोध्या एयरपोर्ट पर निकली नौकरी के लिए भर्ती से जुड़े कीवर्ड्स को सर्च किया तो हमें वायरल दावे की पुष्टि करने वाली ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।
ऐसे में इसके बाद पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमारी टीम ने आगे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की वेबसाइट पर इस बारे में सर्च किया, लेकिन वहां भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। हालांकि इस पड़ताल के दौरान हमारी टीम को इस वेबसाइट पर एक नोटिस मिला, जिसमें लोगों को ऐसी फर्जी नौकरी के नाम पर ठगने वालों से सावधान रहने की अपील की गई थी।
वहीं इसके अलावा हमने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के वेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल्स को भी खंगाला, लेकिन वहां भी हमें वायरल दावे जैसा कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला।
इसके साथ ही जब हमने पोस्ट पर दिए गए लिंक पर गौर किया तो हमें पता चला कि वायरल पोस्ट पर दी गई लिंक थी indigojob.in। हालांकि इंडिगो की असली लिंक indigo.in है। ऐसे में यह साफ है कि ये लिंक इंडिगो के आधिकारिक वेबसाइट की नहीं है।
ऐसे में इस बारे में अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने इंडियन साइबर आर्मी के संस्थापक किश्लय चौधरी से संपर्क किया और वायरल दावे और लिंक से बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि, “यह एक फिशिंग लिंक है। इसके जरिए आपसे ठगी की जा सकती है या आपका डेटा चोरी किया जा सकता है। ऐसी भर्तियां कंपनी या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें और फिर उसके लिए आवेदन करें।“
इसके अलावा अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने भी इस लिंक को फिशिंग लिंक बताते हुए पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी।
ऐसे में टूडे समाचार की पड़ताल से ये साफ हो गया है कि अयोध्या में नौकरी के नाम पर फिशिंग लिंक शेयर किया जा रहा है।