जीप इंडिया ने भारतीय मार्केट में अपनी कुछ गाड़ियों के बदौलत ही काफी नाम कमया है। इसमें से भी Jeep Compass भारतीय मार्केट में काफी लोकप्रिय है। इस कार के फीचर्स से लेकर लुक तक को ग्राहक काफी पसंद करते हैं। हालांकि अब जीप इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है।
दरअसल, जीप इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कार Jeep Compass की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे अब ग्राहकों की ये मनपसंदीदा कार पहले से भी ज्यादा महंगी हो गई है। तो आइए जानते हैं Jeep Compass के धांसू फीचर्स और नई कीमत के बारे में –
Jeep Compass की बढ़ गई कीमत
आपको बता दें कि Jeep Compass की कीमत में कंपनी द्वारा लगभग 20 हजार रुपए की बढोतरी कर दी गई है। दरअसल, अब इस धांंसू कार की शुरूआती कीमत बढ़कर 20.69 लाख रुपए तक पहुंच गई है। इतना ही नहीं इसके टॉप मॉडल के दाम में भी बढो़तरी हो गई है, जिसके बाद अब ये 32.27 लाख रुपए तक पहुंच गया है।
Jeep Compass के धांसू फीचर्स
बता दें कि Jeep Compass में आपको एक से बढ़कर एक धांसू और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच की ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, आगे हवादार सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर्ड टेलगेट और डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Jeep Compass का दमदार इंजन
Jeep Compass की इंजन की बात करें तो इस कार में आपको 2-लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 170 ps की पॉवर और 350 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। इसके साथ ही इसके इंजन के साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
Jeep Compass के एडवांस सेफ्टी फीचर्स
बता दें कि Jeep Compass में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर आपको 6 एरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रोलओवर मिटिगेशन, हिल असिस्ट, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।