Bullet को धूल चटाने आ रही है Jawa की नई बाइक,लॉन्च होते ही मचा देगी हंगामा

Bullet को धूल चटाने आ रही है Jawa की नई बाइक, जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं Jawa 42 Bobber की.

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जावा एक धांसू बाइक को लॉन्च करने वाला है,जो ना कि सिर्फ लुक में बल्की फीचर्स में भी बुलेट को पछाड़ देगी.

तो चलिए जानते हैं क्या कुछ खास होगा इस नई बाइक में.

Jawa Bobber 42 के धांसू फीचर्स 

जावा जल्दी ही बाजार में एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है.और इसकी तैयारी में कंपनी ज़ोर शोर से लगी है.कंपनी ने इसका एक आधिकारिक टीज़र लॉन्च किया है,

टीज़र में बाइक के रियर व्हील को भी दिखाया गया है.हां अभी तक कंपनी ने इस बाइक के बाजार में लॉन्च होने की तारीख तय नहीं की है.

यह भी जाने इन फैमिली कारों को देखकर दिल हार जायेंगे आप,10 लाख के बजट वालों के लिए आया शानदार मौका

इसमें आपको सिंगल सीट देखने को मिलेगी,साइड पैनल में Bobber 42 लिखा हुआ है,मल्टी अलॉय व्हील के साथ ही इसमें आपको डुअल एग्ज़ॉस्ट दिया गया है,

बाइक में आपको 334 सीसी सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है.जो 30.22 बीएचपी की पावर का टॉर्क जनरेट करता है.6 स्पीड गियरबॉक्स लग गए हैं

कीमत

ये बाइक 3 कलर में उपलब्ध है,मिस्टिक कॉपर,मूनस्टोन सफेद,जेसपर् रेड ड्यूलटन.मेरे स्टिक कॉपर की कीमत 2,12500 रुपये है,

जेसपर् रेड ड्यूलटन की कीमत 2,15,187 रुपये है,मूनस्टोन सफेद की कीमत 2,12,500 रुपये है.Bobber का लुक काफी हद तक Perak के लुक पर बेस्ड है,

और तो आप तयारी करले लॉन्च होते ही इस बाइक को अपने घर लाने की

यह भी जाने