Jawa 350: क्रूजर सेगमेंट में भारत में एक से बढ़कर एक बाइक मौजूद हैं लेकिन कुछ लोगों को Jawa 350 बाइक काफी ज्यादा पसंद आती है। यही कारण है लोगों की डिमांड देखते हुए बाइक मैन्युफैक्चर ने जावा 350 का एक नया कलर ऑप्शन लोगों के सामने पेश किया है। जी हां, यह कलर ब्लू है। ब्लू कलर में यह बाइक देखने में काफी ज्यादा बढ़िया लग रही है। इस कलर को महिंद्रा ब्लूज फेस्टिवल में शोकेस किया गया तथा इस रंग में बाइक के आ जाने के बाद हर कोई इसका डीलरशिप में आने का इंतजार कर रहा है। लड़कों को यह बाइक जमकर पसंद आ रही है। आईए, जानते हैं इस बाइक में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत।
Jawa 350 बाइक में आने वाले सभी फीचर्स
अगर हम Jawa 350 बाइक में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 334 cc का 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कॉल इंजन मिल जाता है जो 22.57 PS की पावर तथा 28.5 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के फ्रंट तथा रीयर में डिस्क ब्रेक डुएल चैनल ABS के साथ आते हैं।
साथ ही इस क्रूजर बाइक में आप एक बार में 13.02 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते हैं। बात करें बाइक से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आराम से 30 Kmpl का माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। इसमें आपको एनालॉग में इंस्ट्रूमेंट कंसल देखने के लिए मिल जाता है जिसमें जाहिर सी बात है स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। फिलहाल यह बाइक सिंगल सीट ऑप्शन के साथ ही आती है जिसमें आपको एक बढ़िया पैसेंजर फुट्रेस्ट का भी फीचर मिल जाता है इस क्रूजर सेगमेंट की बाइक का कुल वजन 194 Kg है।
बाइक मैन्युफैक्चर ने इसकी हेडलाइट में हैलोजन तथा टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप में बल्ब का इस्तेमाल किया है। अच्छी बात यह है कि आपको इसमें लो फ्यूल इंडिकेटर भी काफी बढ़िया लुक में देखने के लिए मिल जाता है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन तथा रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। इसी के साथ यह बाइक स्पोक व्हील्स तथा ट्यूब वाले टायर्स और डबल क्रैडल फ्रेम के साथ आती है।
Jawa 350 बाइक की ऑन रोड कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें Jawa 350 बाइक की दिल्ली में मौजूदा ऑन रोड कीमत 1,88,888 रुपए है जिसमें 1,64,300 रूपए इसकी एक्स शोरूम कीमत लगती है तथा आरटीओ के 14,787 रुपए देने होते हैं। तो वहीं 9,801 रुपए का इस बाइक का इंश्योरेंस होता है आपको यह भी बताते चलें कि राज्यों के हिसाब से इसकी ऑन रोड कीमत में थोड़ा अंतर देखने के लिए मिल सकता है लेकिन गौरतलब है यह अंतर बहुत बड़ा देखने के लिए नहीं मिलेगा।