Bullet 350 को धूल में मिलाने आई Jawa 350, कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ तगड़े माइलेज का भी मिलेगा साथ

Pranjal Srivastava

By Pranjal Srivastava

Published on:

भारतीय टू व्हीलर मार्केट में Royal Enfield की लोकप्रियता जगजाहिर है। ग्राहकों को Bullet की मजबूती से लेकर लुक तक इतना पसंद है कि ज्यादा कीमत होने के बावजूद लोग इस बाइक को खरीदते हैं। इस बीच अब आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लुक ही नहीं बल्कि फीचर्स से लेकर माइलेज और मजबूती तक के मामले में Bullet 350 को कड़ी टक्कर दे रही है।

इस बाइक का नाम है – Jawa 350, जो किसी भी मामले में Bullet 350 से कम नहीं है। खास बात तो यह है कि लुक के मामले में भी ये बाइक Bullet 350 की कॉपी ही लगती है। ऐसे में आइए जानते हैं Jawa 350 Bike के फीचर्स और कीमत के बारे में –

Jawa 350 Bike के दमदार फीचर्स

आपको बता दें कि Jawa 350 Bike में कई दमदार और धांसू फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टेकोमीटर, नेवीगेशन बटन, बूट स्पेस ,फोग लाइट ,एलईडी लाइट लैंप ,हाइलोजन लैंप जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा भी इस बाइक में ग्राहकों की सुविधा के लिए ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील ,डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर, साइड स्टैंड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, अलार्म, टाइमर घड़ी, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट और एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Jawa 350 Bike का पावरफुल इंजन

बता दें कि Jawa 350 Bike में 334 cc का 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल इंजन दिया गया है, जो  22.57 PS की पावर तथा 28.5 NM का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है।

Jawa 350 Bike का माइलेज और स्पीड

बता दें कि Jawa 350 Bike में आपको लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं इसके अलावा इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Jawa 350 Bike की कीमत

Jawa 350 Bike की कीमत कंपनी द्वारा मात्र 1.64 लाख रुपए रखी गई है। ऐसे में ये बाइक Bullet के दीवानों के लिए कम कीमत में काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

Pranjal Srivastava

Pranjal, Revving up the auto world with insightful reviews, breaking news, and deep dives into the future of transportation. Buckle up!