24GB RAM, 50MP कैमरा और 5,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Z9s Pro, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

iQOO ने एक बार फिर 5g मार्केट में तहलका मचाने के लिए अपना एक और बेहतरीन स्मार्टफोन iQOO Z9s Pro भारतीय मार्केट में उतार दिया है, जो लुक के मामले में तो बेहद शानदार है ही, साथ हीं कई तगड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लैस है। इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग, कर्व्ड डिस्प्ले, वीगन लेदर बैक और साथ हीं बड़ी बैटरी भी मिल जाएंगी। खास बात तो यह है कि कंपनी ने इसे 25 हजार रुपए से कम के बजट में लॉन्च किया है। ऐसे में ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन लोगों के लिए काफी शानदार विकल्प बनने वाला है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

iQOO Z9s Pro के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.77-इंच की कर्व्ड डिसप्ले दी गई है, जिसपर 1 billion से ज्यादा कलर, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2392×1080 pixels की रेजॉल्यूशन दी गई है। वहीं, इसमें Wet Touch टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि गिले हाथ होने पर भी आपको स्क्रीन अनलॉक करने में मदद करती है।

प्रोसेसर – कंपनी ने iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में थर्ड-जनरेशन TSMC 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बने Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट की पेशकश की है, जो बेहतरीन स्पीड प्रदान करता है। साथ हीं इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 7 सीरीज GPU (720) दिया गया है, जो AI इंजन के साथ 60% बेहतर ग्राफिक्स प्रदान करता है।

कैमरा – शानदार फोटोज क्लिक करने के लिए iQOO Z9s Pro में बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50 MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8 MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का धांसू फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।

बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए iQOO Z9s Pro में 5500 mAh की अल्ट्रा-थिन बैटरी दी गई है, जिसके साथ तेजी से चार्ज करने के लिए 80 वॉट फास्ट फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।

कितनी है कीमत?

भारतीय मार्केट में iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसे  Luxe Marble और Flamboyant Orange जैसे 2 स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन पर शुरूआती सेल में ICICI और HDFC बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

  • इस स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है।
  • वहीं इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 26,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
  • इसके अलावा इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को 28,999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.