16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ जल्द आ रहा है iQOO का ये पावरफुल फोन, Samsung का कर देगा कारोबार ठप्प

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में Samsung के स्मार्टफोन की डिमांड काफी ज्यादा है, लेकिन अब इस कंपनी की लोकप्रियता पर कई नई स्मार्टफोन कंपनियों ने ग्रहण डाल दिया है, जिसमें से एक iQOO कंपनी भी है। ये कंपनी सस्ते बजट में अपने बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। इस बीच अब एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने के लिए ये कंपनी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने वाली है।

इस स्मार्टफोन का नाम है – iQOO Z9 Turbo, जिसमें आपको कई बेहतरीन और शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं, जिसमें लग्जरी कैमरा, लंबी चलने वाली बैटरी और साथ ही तगड़ा प्रोसेसर भी मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को अप्रैल के महीने में ही चीन के मार्केट में पेश कर सकती है, जिसके बाद जल्द ही ये फोन भारत में भी आ जाएगा। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी लीक स्पेसिफिकेसंस के बारे में –

iQOO Z9 Turbo के सभी स्पेसिफिकेशंस (लीक)

डिस्प्ले – लीक जानकारी की मानें तो iQOO Z9 Turbo में 6.78 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसपर आपको 1.5K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है।

कैमरा – iQOO Z9 Turbo में फोटोग्राफी के तौर पर डुअल रियर कैमरा मिलने की बात कही गई है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी के तौर पर आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है।

प्रोसेसर – परफॉर्मेंस के तौर पर iQOO Z9 Turbo में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो गेमिंग के साथ अन्य ऑपरेशन में भी सक्षम होगा।

बैटरी – लीक जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में लंबे पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट वायर्ड चार्जर का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.