5160 mAh की बड़ी बैटरी से लेकर 12 GB की तगड़ी रैम और मक्खन परफॉर्मेंस.. इस IQOO 5G फोन में मिलेगा सब !

Krishna Tiwari

By Krishna Tiwari

Published on:

IQOO Neo 9 Pro: IQOO के फोन्स खास तौर पर गेमिंग के लिए जाने जाते हैं। इसी कड़ी में अगर आप भी एक 5G फोन लेने का विचार बना रहे हैं जिसमे हेवी गेमिंग करने की भी कैपेसिटी हो तो आपको एक बार IQOO के Neo 9 Pro फोन का रुख कर लेना चाहिए। इस फोन में आने वाला MediaTek Dimensity 9300 प्रॉसेसर आपको तगड़ी परफॉर्मेंस तो देगा ही साथ ही फोन में मिलने वाली 5160 mAh की बड़ी बैटरी से आपको इस फोन को बार-बार चार्जिंग पर लगाकर खाली बैठने की जरूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत।

IQOO Neo 9 Pro फोन में आने वाले सभी फीचर्स

अगर हम IQOO Neo 9 Pro फोन में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5160 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है जिससे एक दिन का बैटरी बैकअप मिल जाता है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी एक 120 Watts का चार्जर भी ऑफर करती है जो फोन को 1-40% मात्र 9 मिनट में चार्ज कर देता है।

IQOO Neo 9 Pro

IQOO के इस फोन में आपको 6.78 इंच की LTPO Amoled डिस्प्ले मिल जाएगी जो 144 Hz का रिफ्रेश रेट देगी इसी के साथ आपको इस फोन से बढ़िया क्वालिटी और स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा। यह फोन Android 14 के OS पर बेस्ड है तथा कंपनी इसमें MediaTek Dimensity 9300 प्रॉसेसर देती है जो 12 GB रैम तथा 256 GB की इंटरनल स्टोरेज के साझेदारी में काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देती है।

वहीं इसके कैमरा रियर कैमरा प्रोफाइल में आपको 50MP + 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है जो 8K में भी वीडियो बनाने में सक्षम है। इसी के साथ फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

IQOO Neo 9 Pro फोन की कीमत

अगर हम IQOO Neo 9 Pro फोन की कीमत पर चर्चा करें तो इसकी असली कीमत 41,999 रूपए है लेकिन यह फोन अभी आपको फ्लिपकार्ट सेल में 2% के डिस्काउंट पर 40,999 रुपए में मिल जाएगा। इसी के साथ इस फोन की किस्त 1442 रुपए प्रति माह से शुरू हो जाती है। आप क्रेडिट कार्ड या Flipkart Pay Larer की सहायता से इसे खरीद सकते हैं

Krishna Tiwari

Krishna Tiwari loves writing about cool tech gadgets and automobiles. He makes complex stuff easy to get. You'll find him hiking and taking pretty pictures of nature when he's not typing away.