भारतीय मार्केट में अगर सस्ते बजट में लग्जरी लुक, दमदार कैमरा और पावरफुल बैटरी से लैस स्मार्टफोन की बात आती है तो लोगों को सबसे पहले Oppo और Samsung जैसे ब्रांड्स का नाम याद आता है। हालांकि अब ये बदलने वाला है, क्योंकि iQOO ने अपने दमदार लग्जरी स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro 5G को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है।
ये स्मार्टफोन फरवरी के अंत तक भारतीय मार्केट में धमाकेदार एंट्री मारने वाला है, जिसमें आपको कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक और डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक धांसू मिलने वाले हैं। तो आइए जानते हैं iQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में –
IQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन का धांसू डिस्प्ले
बता दें कि IQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 2800 x 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, एचडीआर 10 तकनीक और साथ ही 144Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलने वाला है।
IQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन का दमदार प्रोसेसर
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए IQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट का उपयोग किया गया है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 740 जीपीयू भी मौजूद है। वहीं इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 14 आधारित Funtouch OS 14 देखने को मिल सकता है।
IQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन का लग्जरी कैमरा
IQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा OIS तकनीक के साथ देखने को मिलने वाला है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी VCS IMX92 सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा दिए जाने की जानकारी मिली है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
IQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन की पावरफुल बैटरी
बैटरी की बात करें तो IQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन में 5160mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
IQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत
बता दें कि IQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है।