Apple कंपनी ने आखिरकार भातरीय मार्केट में अपने नए iPhone को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है iPhone 16। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को नया लुक और डिजाइन के साथ कई नए फीचर्स से भी लैस रखा है, जो लोगों को अब पहले से बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। ऐसे में आइए जान लेते हैं नए iPhone 16 के फीचर्स और कीमत तक के बारे में –
iPhone 16 के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – iPhone 16 में कंपनी ने 2556 x 1179 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस 6.1-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन की पेशकश की है, जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। बता दें कि ये एक Dynamic Island डिस्प्ले है, जिसपर 2,000निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10 और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
प्रोसेसर – बता दें कि iPhone 16 में कंपनी ने इस बार पहले से बेहतर Apple का A18 चिपसेट लगाया है, जो iPhone 15 में मौजूद ए18 बायोनिक चिप से 2 गुणा ज्यादा फास्ट है। यह 6-कोर सीपीयू है जिसमें 3.89गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 परफॉर्मेंस कोर तथा 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 4 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। वहीं ये स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18 के साथ मार्केट में लाया गया है।
कैमरा – शानदार फोटोग्राफी के लिए iPhone 16 में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ट्रू टोन फ्लैश से लैस 48 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 120° फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करने वाला 12 मेगापिक्सल 2एक्स टेलीफोटो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
बैटरी – iPhone 16 की बैटरी को लेकर अबतक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि इस स्मार्टफोन में 3,561mAh की बैटरी दी गई है। वहीं ये स्मार्टफोन 25W MagSafe wireless charging तथा 15W Qi wireless charging को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद ये स्मार्टफोन लगभग 22 घंटे का प्लेबैक दे सकता है।
कितनी है कीमत?
iPhone 16 को भारतीय मार्केट में 2 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसकी कीमतें 79,999 रुपए से शुरू होती हैं।
- इसके 128GB वाले वेरिएंट को 79,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
- वहीं इसका 256GB वाला वेरिएंट 89,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
- इसके अलावा इसके 512GB वाले वेरिएंट को 1,09,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।