Infinix कंपनी आए दिन भारतीय मार्केट में कम बजट वाले प्रीमियम फीचर्स से लोडेड स्मार्टफोन को लॉन्च कर दूसरी कंपनियों के कारोबार को कम कर देती है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है, क्योंकि Infinix ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर दिया है, जिसका नाम है – Infinix Smart 8 Pro.
इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का धांसू कैमरा और 5000mAh की सॉलिड बैटरी जैसे कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। खास बात तो यह है कि इतने दमदार फीचर्स वाला फोन होने के बावजूद कंपनी ने इसे 10 हजार से भी कम के बजट में लॉन्च किया है। तो आइए जानते हैं Infinix Smart 8 Pro के फीचर्स के बारे में –
Infinix Smart 8 Pro का दमदार डिस्प्ले
Infinix Smart 8 Pro में आपको डिस्प्ले के तौर पर 6.6 इंच का बड़ा एचडी+ डिस्प्ले मिल जाता है, जो 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Infinix Smart 8 Pro का धांसू प्रोसेसर
बता दें कि Infinix Smart 8 Pro में बेहतर परफॉर्में के लिए मीडियाटेक हीलियो जी36 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 के एक्सओएस 13 के साथ मिलकर काम करता है।
Infinix Smart 8 Pro का लग्जरी कैमरा
कैमरे की बात करें तो Infinix Smart 8 Pro में आपको एलइडी फ्लैश लाइट सहित डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक अन्य AI लेंस भी देखने को मिल जाता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Infinix Smart 8 Pro की पावरफुल बैटरी
Infinix Smart 8 Pro में आपको 5,000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।
Infinix Smart 8 Pro की कीमत
फीचर्स के अनुसार Infinix Smart 8 Pro की कीमत ज्यादा होनी चाहिए, लेकिन इसके बावजूद इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 100USD में लॉन्च किया गया है। ऐसे में रिपोर्ट की मानें तो भारतीय मार्केट में ये स्मार्टफोन करीब 8,999 रुपए की आसान कीमत में पेश किया जा सकता है।