200MP कैमरा और 12GB रैम के साथ 6000mAh की बैटरी ,लॉन्च हुआ दमदार 5G फोन

Shiv Yadav

By Shiv Yadav

Published on:

Infinix Note 50 Pro फोन में जबरदस्त लुक के साथ-साथ AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन और Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट और 6000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है।

इस फोन का डिजाइन भी काफी आकर्षक बनाया गया है आप को इमेज से पता चल गया होगा, वहीं इसमें तीन कैमरे दिए गए हैं तथा सेल्फी लेने के लिए आपको अलग से 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जो की अब तक सबसे बेस्ट कैमरा है और यह फोन 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ आने वाला है।  

Infinix Note 50 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और फोन की पूरी जानकारी लेने के लिए आप को इस लेख को पूरा पढ़ना है ।

Full Detail Features And Specifications Infinix Note 50 Pro

Infinix Note 50 Pro Camera – इसके कैमरा की बात करे तो स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है, वहीं फोन में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है जो फोटो ग्राफी मे मदद करेगा अच्छी फोटो लेने मे। 

Display – और इसके डिस्प्ले की बात करे तो इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी सुंदर है और इस फोन का एमोलेड डिस्पले 6.5 इंच का दिया गया है, इस फोन मे आप की 130Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

Processor – इस फोन के processor की बात करे तो इस फोन में आप लोगों को Octa Core Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है।   

RAM And ROM – Infinix फोन के ram and rom की बात करे तो इसमे आप को 8GB और 12GB रैम के साथ आता है और वहीं अगर फोन के रोम की बात करें तो फोन में 256 जीबी और 512 जीबी का रोम ऑप्शन दिया गया है जो स्टोरेज के मामले मे बहुत सही है। 

Battery – इस फोन मे आप को बैटरी काफी बड़ी दी गई है और इसकी बैटरि की कैपेसिटी 8000mAh की है, जिससे यह फोन कम समय में ही फुल चार्ज होके ज्यादा टाइम तक चले गा।

Shiv Yadav

राम-राम सारे भाइ ने आप सभी का इस वेबसाइट पर स्वागत है, मेरा नाम शिव यादव है। मैं todaysamachar.in वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी व ऑटो मोबाइल से सम्बंधित पोस्ट लिखता हूँ।