Apple की Siri और Alexa को जाओगे भूल! आ रहा है भारत का पहला AI Active Halo Lighting वाला स्मार्टफोन

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

आपने Apple की Siri और Amazon Alexa के बारे में तो सुना ही होगा। लोग इनसे काफी प्रभावित रहते हैं और अपने स्मार्टफोन को भी इस सुविधा से लैस रखना चाहते हैं। ऐसे में अब इन दोनों की ही वाट लगाने के लिए Infinix एक नया AI लेकर आ रहा है, जिसका नाम होगा AI Active Halo Lighting। दरअसल, कंपनी द्वारा 18 मार्च को चीन में Infinix Note 40 सीरीज को लॉन्च किया जाना है।

हालांकि इस लॉन्च से पहले ही ये तय हो गया है कि ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च के बाद जल्द ही भारतीय मार्केट में भी एंट्री लेगा, वो भी एक बिल्कुल नए और भारत में बने AI के साथ। कंपनी द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि Infinix Note 40 सीरीज भारत का पहला AI Active Halo Lighting वाला स्मार्टफोन वाले स्मार्टफोन लेकर आने वाला है।

कैसा होगा AI Active Halo Lighting?

जाहिर तौर पर इस खबर के सामने आने के बाद ग्राहकों के मन में ये सवाल जरुर होगा कि आखिर ये AI Active Halo Lighting काम कैसे करेगा और इससे उन्हें क्या लाभ होगा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AI Active Halo Lighting काफी हद तक Apple की SIRI तथा Alexa की तरह ही काम करेगी। ऐसे में इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को काफी आसानी से Voice Command देकर कंट्रोल कर पाएंगे।

Additional Features में क्या-क्या होगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Infinix Note 40 सीरीज AI Active Halo Lighting से लैस तो होने ही वाला है। साथ ही इसमें रियर कैमरा सेटअप में कलरफुल फ्लैश लाइट दी जाएगी, जो फोन को वॉयस कमांड देने पर एक्टिवेट होगी। इतना ही नहीं बल्कि फ्लैश लाइट को एक्टिवेट करने पर ये आपको आर्टिफिशियल आवाज में अपनी प्रतिक्रिया भी देगी।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.