दुनियाभर के टू व्हीलर मार्केट में क्रूजर बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। कई लग्जरी बाइक निर्माता कंपनियां भी ज्यादा से ज्यादा क्रूजर लुक वाली लग्जरी बाइक्स के ही निर्माण पर फोकस करती हैं, जिसमें से एक Indian भी है। इस कंपनी ने अबतक कई बेहतरीन लग्जरी क्रूजर बाइक्स लॉन्च की हैं और अगर आप भी कंपनी की एक धांसू क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं, तो Indian Scout Bobber को खरीदकर आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं। तो आइए जान लेते हैं इस धांसू बाइक के बारे में –
फीचर्स हैं बेहद शानदार
फीचर्स की बात करें अगर तो Indian Scout Bobber में सुविधा के लिए इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, और ओडोमीटर जैसे फ़ीचर्स के साथ ABS, नई LED लाइटिंग, एक एनालॉग गेज, लिमिटेड ट्रिम में ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल, USB चार्जर और तीन चुनिंदा राइड मोड- स्पोर्ट, स्टैंडर्ड और टूर जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।
शक्तिशाली इंजन से है लैस
Indian Scout Bobber में कंपनी ने 1133cc का V-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया है, जो 5600 rpm पर 97 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं ये इंजन Wet, Multi-Plate क्ल्च के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स से भी जुड़कर आता है। इसके साथ ही जान लें कि ये लग्जरी क्रूजर बाइक लगभग 25 kmpl तक का माइलेज भी प्रदान करती है।
कितनी है कीमत?
Indian Scout Bobber के कीमत की बात करें अगर तो ये लग्जरी क्रूजर सुपर बाइक भारतीय मार्केट में 17.17 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से लेकर 17.37 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।