Indian एक लग्जरी बाइक निर्माता कंपनी है, जो खासतौर पर अपनी लग्जरी और प्रीमियम क्रूजर एडवेंचर बाइक्स के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अबतक कई सुपर बाइक्स लॉन्च की हैं, जिसमें से एक Indian Roadmaster Elite भी है। इस लग्जरी सुपरबाइक का लुक के मामले में कोई तोड़ ही नहीं है और साथ हीं फीचर्स से लेकर ताकत के मामले में भी ये बाइक किसी से कम नहीं है और लग्जरी गाड़ियों को भी टक्कर देने का दम रखती है। ऐसे में आइए जानते हैं इस लग्जरी क्रूजर सुपरबाइक के बारे में –
फीचर्स कर देंगे सभी को फेल
Indian Roadmaster Elite के फीचर्स की बात करें अगर तो ये लग्जरी सुपरबाइक 7 इंच का डिजिटल डिस्पले, क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन, राइड कमांड+, डिस्पले एप्पल कारप्ले, बाइक लोकेटर और बाइक हेल्थ जैसे ब्रांडेड फीचर्स से लैस होकर आती है। वहीं इसमें इसमें पावरबैंड ऑडियो साउंड सिस्टम दिया गया है, जिसमें आपको फ्रंट फेयरिंग, सैडलबैग और ट्रंक में 12 स्पीकर मिल जाते हैं।
बाहुबली इंजन से है लैस
इंजन की बात करें अगर तो Indian Roadmaster Elite में 1811 cc का थंडरस्ट्रोक 116 सीयू-इन वी-ट्विन एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 3000 rpm पर 151 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसमें आपको Wet, Multi-Plate क्ल्च के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
Indian Roadmaster Elite की कीमत सुनकर आम लोगों के होश उड़ सकते हैं। दरअसल, ये लग्जरी क्रूजर सुपर बाइक भारतीय मार्केट में 71.82 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।