भारतीय सेना के मेजर ने की शर्मनाक हरकत,असम के दीमा हसाओ से आई दिल देह लाने वाली खबर

By Zainub Malik

Published on:

भारतीय सेना के मेजर ने की शर्मनाक हरकत,अभी-अभी असम की दिशा में भारतीय सेना के मेजर को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया है.

इन लोगों ने कुछ ऐसी हरकत की है जिसे सुनकर आपको अपने कानों पर विश्वास नहीं होगा.भारतीय सेना और उससे जुड़े लोगों को हमेशा सर्वोपरि माना जाता है.

कि वह हमारे देश के रखवाले हैं हम सब की रक्षा करते हैं सीमा पर.लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आर्मी मेजर के बारे में बताने वाले हैं

जिसने एक 16 साल की नाबालिक के साथ ऐसा दुष्कर्म किया है कि आप हैरान हो जाएंगे.

नाबालिक नौकरानी की काटी जीभ 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा 116 वर्ष नाबालिक नौकरानी के साथ हुआ है.यह 16 वर्ष की लड़की आर्मी मेजर और उसकी पत्नी के घर में नौकरानी का काम करती थी.

मेजर और उसकी पत्नी इस बच्ची को पिछले 6 महीने से बेहद परेशान कर रहे थे यह दोनों पति-पत्नी 16 साल की हैं लड़की के साथ मारपीट करते थे

उसको खाने को नहीं देते थे भूखा रखते थे उसको कमरे में बंद कर कर उसके बाल खींचते थे.

जब ये लड़की भूख से बेहाल हो जाती थी और खाना मांगती थी तो कूड़ेदान में से निकाल कर इसे खाना खिलाते थे.

यह भी जानेCOVID 19 के बाद तबाही का नया रूप लेकर आ रही ये बिमारी,बनेंगे 5 करोड़ से भी ज़्यादा लोग शिकार

चटवाते थे खून

पीडिता ने तो ये भी बताया कि मेजर की पत्नी उसके काम से जब भी नाराज हो जाती थी तो उसको कमरे में बंद करके निर्वस्त्र करके मारा जाता था

बच्ची को बेलन से मारा जाता था बच्ची ने बताया कि दोनों पति-पत्नी मिलकर तब तक मारा करते थे जब तक उसकी बॉडी से खून नहीं निकलता था.

और जब उसके शरीर से खून निकलने लगता था तो उसे इस्तेमाल करने के लिए लड़की को मजबूर किया जाता था

कि वह अपने ही खून को चाट कर भी दिखाए.भारतीय सेना से रिश्ता रखने के बाद भी मेजर और उसकी पत्नी ने कथोरता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

मुकादमा हुआ दर्ज 

पुलिस अधिकारियों ने प्रमुख और उसकी पत्नी के खिलाफ POCSO ACT के अंदर केस दर्ज किया है.पुलिस ने जब मेजर और उसकी पत्नी से सवाल जवाब पूछे तो मेजर

और उसकी पत्नी ने कहा कि लड़की झूठ बोल रही है उसकी बॉडी पर ही चोट के निशान सीढ़ियों से गिरने के कारण आए हैं.पुलिस ने मारपीट,

गैरकानूनी श्रम के तहत भी केस दर्ज किया है।लड़की हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की रहने वाली है प्रमुख और उसकी पत्नी ने हिमाचल से ही बुलाया था काम करने के लिए.

यह भी जाने